11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AMU: महिला के मस्तिष्क में गुब्बारे नुमा सेरेब्रल एन्यूरिज्म की हुई दुर्लभ सर्जरी, कुलपति ने की प्रशंसा

एएमयू के डॉक्टरों ने 51 वर्षीय एक महिला के मस्तिष्क की एक धमनी की दीवार में उत्पन्न ‘गुब्बारा’ जैसे असामान्य उभार जिसे सेरेब्रल एन्यूरिज्म कहा जाता है, की दुर्लभ सर्जरी कर उसे बचाया.

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज के न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने 51 वर्षीय एक महिला के मस्तिष्क की एक धमनी की दीवार में उत्पन्न ‘गुब्बारा’ जैसे असामान्य उभार जिसे सेरेब्रल एन्यूरिज्म कहा जाता है, की दुर्लभ सर्जरी कर उसे बचाया.

मुरादाबाद की कमलेश कुछ दिन पहले अचानक गंभीर सिरदर्द, इसके तुरंत बाद मतली, उल्टी, गर्दन में अकड़न और धुंधला दिखाई देना आदि से परेशान थीं. महिला सेरेब्रल एन्यूरिज्म से पीड़ित थी. उनके रिश्तेदार उन्हें अलीगढ़ ले आए और एएमयू के जेएनएमसी में भर्ती कराया.

Also Read: Aligarh News: AMU के प्रो एनआर माधवा मेनन को मरणोपरांत मिला पद्म भूषण, राष्ट्रपति कोविंद ने किया सम्मानित
ऐसे बचाई एएमयू डॉक्टर्स ने महिला की जान

जेएनएमसी के डॉक्टर्स ने तुरंत एक एंडोवास्कुलर कोआइलिंग प्रक्रिया की, जिसमें प्लैटिनम काइल्स को मुक्त करने के लिए एन्यूरिज्म युक्त धमनी में एक कैथेटर से गुजारा गया. इसके बाद में एक माइक्रोकैथेटर प्रारंभिक कैथेटर के माध्यम से एक विद्युत प्रवाह को पारित करने और धमनीविस्फार के द्वार को बंद करने के लिए डाला गया. सर्जरी सफल रही और महिला की जान बच गई.

Also Read: उपलब्धि : जन्म से ही चार साल के बच्चे के दिल में था बड़ा छेद, AMU के डॉक्टरों ने इस तरह बचायी जान
एएमयू कुलपति ने चिकित्सकों को दी बधाई

एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि एएमयू को इस दुर्लभ सर्जरी पर गर्व है. सर्जरी की सफलता के लिए रोगी की देखभाल के सभी पहलुओं से समन्वित प्रयासों की आवश्यकता होती है. इसमें प्री-ऑपरेटिव असेसमेंट एंड केयर, इंट्रा-ऑपरेटिव मैनेजमेंट और इन-पेशेंट और आउट पेशेंट पोस्टआपरेटिव केयर शामिल हैं.

इन डॉक्टर्स ने दिया सर्जरी को अंजाम

प्रो. एम एफ हुदा ने बताया कि सर्जरी में कॉर्डियोलाजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम यू रब्बानी, न्यूरोसर्जरी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रमन मोहन शर्मा, न्यूरोसर्जरी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. एम ताबिश खान, डॉ. मोहम्मद अहमद अंसारी, डॉ. तारिक मतीन, एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ओबैद सिद्दीकी, फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के डीन प्रोफेसर राकेश भार्गव और जेएनएमसी के प्रिंसिपल प्रोफेसर शाहिद सिद्दीकी का योगदान सराहनीय रहा.

Also Read: Aligarh News: AMU में यूपी ऐसिकोन-2021 का आयोजन, सर्जरी की आधुनिक तकनीक पर हुई चर्चा, जानें क्या रहा खास

(रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें