फीफा वर्ल्ड कप 2022 में राउंड 16 के मुकाबले हो रहे हैं. राउंड 16 के मैच में क्रोएशिया से पेनाल्टी कॉर्नर के आधार पर जापान हारकर बाहर हो गया. लेकिन जापान के प्रशंसकों और कोच ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया. जापान के हर मैच के बाद उनके प्रशंसक पूरे स्टेडियम को साफ करने के बाद ही जाते थे. सोमवार के मुकाबले में ही ऐसा एक नजारा देखने को मिला. जब मैच के बाद जापान के प्रशंसक ने सारा कचरा उठाया. आनंद महिंद्रा ने इसकी जमकर प्रशंसा की है.
दुनिया भर में हो रही घटनाओं पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करते हैं. अपने नवीनतम पोस्ट में महिंद्रा समूह के अध्यक्ष ने जापान के फुटबॉल टीम मैनेजर हाजीम मोरियासू की एक मार्मिक तस्वीर साझा की, जिसमें वह फीफा में पेनल्टी शूट-आउट में अपनी टीम को क्रोएशिया से 3-1 से हारने के बाद भी आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसकों के सामने झुकते हुए दिखायी दे रहे हैं.
Also Read: FIFA World Cup: स्विट्जरलैंड से भिड़ेगी रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल, मोरक्को के सामने होगी स्पेन की चुनौती
दिल को छू लेने वाली इस तस्वीर को साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि इसका वर्णन करने के लिए सिर्फ दो शब्द: डिग्निटी, ग्रेस. आनंद महिंद्रा ने मंगलवार की सुबह तस्वीर साझा की और तब से इसे 20,000 से अधिक लाइक्स और कई कमेंट्स मिले हैं. एक यूजर ने लिखा, बेहद विनम्र रवैया. एक अन्य यूजर ने कहा, यह व्यक्ति, उनकी टीम, उनके देश और उनकी अखंडता और विनम्रता की संस्कृति के लिए सम्मान, सम्मान और अधिक सम्मान.
Just two words to describe this: Dignity. Grace.
(Team Japan manager Hajime Moriyasu bowing to fans in gratitude) pic.twitter.com/wH2rNMhZ2A— anand mahindra (@anandmahindra) December 6, 2022
मैच के बारे में बात करें तो क्रोएशिया के गोलकीपर डोमिनिक लिवाकोविच ने फुटबॉल विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में शानदार खेल दिखाते हुए तीन गोल बचाये और अपनी टीम को अंतिम आठ में पहुंचा दिया. मैच टाइम में स्कोर 1-1 से बराबर रहा. इसके बाद अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें गोल करने में विफल रहीं. पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने जापान को 3-1 से हरा दिया है. क्रोएशिया की ओर से निकोला व्लासिच, मार्सेलो ब्रोजोविच और मारियो पसालिच गोल करने में सफल रहे तो वहीं जापान के लिए सिर्फ ताकुता असानो ही गोल कर सके.