Bengal Election 2021 : बंगाल में चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद शर्मा और अधीर रंजन के बीच ट्विटर वार को लेकर अब पार्टी में डैमेज कंट्रोल शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने अधीर के जवाब के बाद बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान को फोन किया और पार्टी के प्रति जवाबदेही दोहराई.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात आनंद शर्मा ने कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान को फोन किया. इस दौरान शर्मा ने कहा कि पार्टी को सभी मामलों एक स्टैंड लेना चाहिए. आनंद शर्मा ने कहा कि गठबंधन पर पार्टी की भाषा एक होनी चाहिए. बताया जा रहा है कि ट्विटर वार के बाद अब आनंद शर्मा डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं.
अधीर ने पूछा था सवाल– बताते चलें कि बंगाल में इंडियन सेकुलर फ्रंट के साथ गठबंधन को लेकर आनंद शर्मा द्वारा उठाए गए सवाल पर अधीर ने हमला बोला था. अधीर ने कहा कि बंगाल में जो भी राजनीतिक गतिविधि हो रही है, उसकी जानकारी कांग्रेस हाईकमान को है. अधीर ने इसी के साथ कहा कि कुछ लोग दूसरे को खुश करने के लिए बोल रहे हैं.
इससे पहले, सेकुलर फ्रंट से कांग्रेस के गठबंधन पर आनंद शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा कि सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस चयनात्मक नहीं हो सकती है. उन्होंने आइएसएफ के साथ गठबंधन को पार्टी की मूल विचारधारा के खिलाफ बताया. उन्होंने रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की मौजदूगी और समर्थन को शर्मनाक बताया. वहीं अधीर ने इसके जवाब में कहा कि लेफ्ट और आइएसएफ के बीच गठबंधन है.
Also Read: BJP में शामिल होंगे बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी? दिलीप घोष ने दिये ये संकेत
Posted By : Avinish kumar mishra