Aligarh: अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क में धाराएं हटाने के नाम पर रिश्वत लेते दरोगा को एंटी करप्शन डिपार्टमेंट की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया. आरोपी दरोगा राम वीरेश 1980 बैच का में पुलिस में भर्ती हुआ था. दरोगा राम वीरेश के खिलाफ आगरा एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर राज किशोर ने मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी को थाना सिविल लाइन में रखा गया है और रविवार को मेरठ कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं एसएसपी कला निधि नैथानी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है.
दरअसल, भोपतपुर गडराना के विक्रम सिंह उर्फ विकास ने गांधीपार्क थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था. कमालपुर चौराहा स्थित न्यू गुरु गोरखनाथ अस्पताल के संचालक विक्रम का मुकदमे में कहना था कि उसने गांधीपार्क क्षेत्र के एक युवक के भाई को दो लाख 20 हजार रुपये दिए थे. युवक ने रुपये लौटाने का वादा किया था. मगर नियत समय पर रुपये वापस नहीं किए. इसी दौरान 13 जून को उनके अस्पताल में रामायण पाठ के बाद प्रसाद बंट रहा था.
तभी आरोपी युवक व उसके भाई ने उसके साथ मारपीट करते हुए अस्पताल के शीशे तक तोड़ दिए. साथ में अस्पताल खाली कराने की धमकी दी. इस झगड़े में उसके गले की चेन व अंगूठी गिर गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अमानत में खयानत, मारपीट, धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. जिसकी विवेचना थाने में तैनात दारोगा रामबिरेश यादव को मिली. आरोप है कि विवेचक दरोगा रामबिरेश ने मुकदमे में से अमानत में खयानत की धारा हटाने के नाम पर आरोपी पक्ष से 10 हजार रुपये मांगे गए. बात न मानने पर धारा बिना हटाए जेल भेजने की धमकी दे दी.
इस मामले में जब तमाम प्रयास के बाद भी दरोगा नहीं माने तो युवक ने छेरत स्थित एंटी करप्शन थाना पुलिस से संपर्क किया. बस एंटी करप्शन यूनिट ने आगरा से भी इंस्पेक्टर को बुला लिया और प्लानिंग के तहत युवक को दस हजार रुपये लेकर दरोगा के पास सांगवान सिटी भेजा. चूंकि दरोगा किराये पर वहीं रहते हैं. इसलिए बातचीत में दरोगा ने ही उसे वहां बुलाया. शनिवार दोपहर दो बजे घर के दरवाजे पर दरोगा ने युवक के हाथों से रुपये पकड़ लिए और पीछे से रैकी कर रही एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया. बाद में उन्हें सिविल लाइंस लाया गया.
वहीं एंटी करप्शन विभाग के अलीगढ़ प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि रामबिरेश को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में सिविल लाइन क्षेत्राधिकार अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन टीम ने थाना गांधी पार्क में तैनात दरोगा को ट्रैप कर गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर एसएसपी कला निधि नैथानी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है.