25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटी करप्शन की टीम ने गोरखपुर में बिजली विभाग के क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, जानें क्या है मामला

Gorakhpur News: इससे पहले गोरखपुर कैंट थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन की टीम ने चकबंदी लेखपाल और एक राजस्व कर्मी को पकड़ा था. दोनों को कैंट थाने से कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया था. इस बार जिस बिजली कर्मचारी पर एंटी करप्शन की टीम ने कार्रवाई की है. उसकी पहचान संदीप गौतम के रूप में हुई है.

Gorakhpur News: एंटी करप्शन की टीम ने शहर के तिवारीपुर इलाके के सूरजकुंड उपकेंद्र के पास से रिश्वत लेते हुए बिजली निगम के बिलिंग क्लर्क को गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन टीम ने बिलिंग क्लर्क को 25000 रुपए घूस लेते पड़ा है. पकड़ा गया क्लर्क संदीप नवसृजित सूरजकुंड उपखंड में क्लर्क के पद पर काम करता है. टीम क्लर्क संदीप को गिरफ्तार करने के बाद तिवारीपुर थाने लेकर आई और उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. बिलिंग क्लर्क संदीप बिजली बिल घटाने को लेकर आरो प्लांट के मालिक से 25000 रुपए ले रहा था. तभी एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथों 25000 रुपए घूस लेते हुए दबोच लिया. संदीप ने टीम को बताया कि एसडीओ के कहने पर वह रुपए ले रहा था. वहीं इस मामले में बक्शीपुर खंड के अधिशासी अभियंता अतुल रघुवंशी ने कहा कि एक कर्मचारी के हिरासत में लिए जाने की सूचना मिली है. मामले की जानकारी की जा रही है. अगर पिछले एक महीने की बात की जाए तो यह तीसरी घटना है, जिसमें घूस लेते हुए कर्मचारियों को रंगे हाथ एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है.

इससे पहले गोरखपुर कैंट थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन की टीम ने चकबंदी लेखपाल और एक राजस्व कर्मी को पकड़ा था. दोनों को कैंट थाने से कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया था. इस बार जिस बिजली कर्मचारी पर एंटी करप्शन की टीम ने कार्रवाई की है. उसकी पहचान संदीप गौतम के रूप में हुई है. वह सूरजकुंड बिजली उपकेंद्र पर बिलिंग क्लर्क के रूप में तैनात है. वहीं इस मामले में एंटी करप्शन की टीम ने बताया कि एक आरो प्लांट के मालिक ने घूस मांगने की शिकायत की थी, जिसके बाद टीम के बताए अनुसार उपभोक्ता 25000 रुपए देने के लिए पहुंचा था. उधर उपभोक्ता ने क्लर्क संदीप गौतम को जैसे ही रुपए दिए, एंटी करप्शन की ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

Also Read: Amroha: वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी के दमदार प्रदर्शन का योगी सरकार करेगी सम्मान, गांव में बनेगा मिनी स्टेडियम

बिजली कर्मी को इस तरह से पकड़े जाने पर पहले तो किसी को कुछ समझ में नहीं आया. इसलिए कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. हालांकि एंटी करप्शन टीम के बारे में जानकारी होने के बाद लोग पीछे हट गए. बताते चलें बिजली क्लर्क आरो प्लांट के मालिक से बिजली बिल घटाने को लेकर पैसे की डिमांड कर रहा था. उपभोक्ता पैसा नहीं देना चाहता था. लिहाजा उसने एंट्री करप्शन टीम से संपर्क किया और उन्हें पूरी जानकारी दी. इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और घूसखोर बिजली कर्मी को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. टीम इसके बाद बिजली क्लर्क को लेकर तिवारीपुर थाने आई. जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें