21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौ तस्करी में मामले में बढ़ी अनुब्रत मंडल की मुश्किलें, अब जाना ही होगा दिल्ली, सीबीआई को कोर्ट ने मिली अनुमति

अनुब्रत मंडल को गुरुवार को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया. सीबीआई ने पूछताछ के लिए उसे दिल्ली ले जाने की कोर्ट से अनुमति मांगी. पेशी वारंट न्यायाधीश के समक्ष दायर किया गया. वारंट की जांच के बाद जज ने कहा कि उन्हें इस अर्जी पर कोई आपत्ति नहीं है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी. बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की गौ तस्करी मामले में मुश्किलें और बढ़ गयीं हैं. गुरुवार को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने अनुब्रत मंडल को पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाने की अनुमति प्रदान कर दी. सीबीआई सूत्रों ने कहा है कि अनुब्रत मंडल को दो दिन के अंदर दिल्ली ले जाया जाएगा. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. अनुब्रत मंडल को कैसे दिल्ली ले जाना है, उस पर बातचीत हो रही है.

सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को विशेष अदालत में किया पेश

अनुब्रत मंडल को गुरुवार को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया. सीबीआई ने पूछताछ के लिए उसे दिल्ली ले जाने की कोर्ट से अनुमति मांगी. पेशी वारंट न्यायाधीश के समक्ष दायर किया गया. वारंट की जांच के बाद जज ने कहा कि उन्हें इस अर्जी पर कोई आपत्ति नहीं है. हिरासत में रहते हुए किसी को भारत में कहीं भी ले जाना कानूनी है. इससे पहले भी अनुब्रत मंडल को आसनसोल जेल से दुबराजपुर ले जाया गया था.

Also Read: West Bengal News: गौ तस्करी मामले में CBI को मिले अहम सुराग, UP में अनुब्रत मंडल के बैंक खाते का चला पता

अनुब्रत को दिल्ली ले जाने की प्रक्रिया शुरू

इसलिए अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाकर उससे पूछताछ की जा सकती है. आसनसोल में सीबीआई की विशेष अदालत के जज ने जैसे ही यह अनुमति दी, केंद्रीय जांच दल ने अनुब्रत को लेकर दिल्ली जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी. गौ तस्करी मामले के एक अन्य आरोपी अनुब्रत मंडल के निजी अंगरक्षक सहगल हुसैन से भी पूछताछ की जायेगी.

Also Read: सीबीआई ने गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल के अटेंडेंट का बैंक अकाउंट किया फ्रीज

सीबीआई ने कमिश्नर से कहा- जल्द से जल्द करें फोर्स की व्यवस्था

सीबीआई ने कमिश्नर से कहा है कि अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाना है. जल्द से जल्द फोर्स की व्यवस्था की जाये. वहीं सूत्रों का कहना है कि अनुब्रत मंडल को ट्रेन से दिल्ली ले जाया जायेगा. ऐसे में ट्रेन टिकट और पुलिस की व्यवस्था पक्की होने पर ही उसे दिल्ली ले जाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें