14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर के अनुराग पेश करेंगे टोक्यो में दिल्ली का मोहल्ला क्लीनिक मॉडल, 40 देशों के प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद

गोरखपुर के अनुराग मिश्रा जापान की राजधानी टोक्यो में दिल्ली सरकार द्वारा विकसित किए गए मोहल्ला क्लीनिक से लेकर स्कूलों के नेटवर्क के बारे में प्रजेंटेशन देंगे. इसके लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से उनको नोडल बनाया गया है.

देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा विकसित किए गए मोहल्ला क्लीनिक से लेकर स्कूलों के नेटवर्क के बारे में गोरखपुर के अनुराग मिश्रा जापान की राजधानी टोक्यो में प्रजेंटेशन देंगे. जापान के टोक्यो में 31 जनवरी से आयोजित होने वाले 3 दिवसीय ग्लोबल सिटी नेटवर्क फॉर सस्टेनेबिलिटी, सीनियर ऑफिसियल्स में अनुराग मिश्रा दिल्ली का प्रेजेंटेशन करेंगे. वहां अनुराग दिल्ली के विकास मॉडल को दुनिया के 40 बड़े शहरों के रिप्रेजेंटेटिव के सामने प्रेजेंटेशन करेंगे. इसके लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से अनुराग मिश्रा को नोडल बनाया गया है. इनके चयन पर दिल्ली राजेंद्र नगर विधायक दुर्गेश पाठक और गोरखपुर के आप नेता विजय श्रीवास्तव ने प्रसन्नता जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं. आम आदमी पार्टी के विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अमेरिका के लॉस एंजेलिस, चीन के बीजिंग, फ्रांस के पेरिस, कोरिया के सिओल और जर्मनी के बर्लिन जैसे शहरों के रिप्रेजेंटेटिव इसमें शामिल होंगे. यह कार्यक्रम टोक्यो मेट्रोपोलिटन गवर्नमेंट के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अनुराग मिश्रा गोरखपुर के अलीनगर मोहल्ले के रहने वाले हैं. वह पढ़ाई के लिए दिल्ली गए थे. अनुराग अन्ना हजारे के इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के गोरखपुर के कोऑर्डिनेटर भी रहे हैं. बाद में आम आदमी पार्टी बनने के बाद दिल्ली सरकार और पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. वह पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भी हैं.

Also Read: गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत, लगे जय श्री राम के नारे और हुई पुष्प वर्षा
गोरखपुर के लिए गर्व की बात

अनुराग फिलहाल दिल्ली में आम आदमी पार्टी की दिल्ली नगर निगम में सरकार बनने के बाद अहम भूमिका निभा रहे हैं. इससे पहले वह दिल्ली सहित गोवा, हरियाणा व कश्मीर में पार्टी की कमान संभाल चुके हैं. वहीं आप नेता विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अनुराग का दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि के रूप में दिल्ली मॉडल को रखने के लिए टोक्यो जाना गोरखपुर के लिए गर्व की बात है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर के रहने वाले अनुराग टोक्यो में दुनिया भर के प्रतिनिधियों के बीच बताएंगे कि शिक्षा और सेहत की व्यवस्था में सुधार का समाज पर कैसा असर होता है. यूपी में अस्पतालों से लेकर स्कूलों को भले ही चमकाया जा रहा हो लेकिन वहां चिकित्सक हैं न ही अच्छी मशीनें. इस उपलब्धि पर शहर के तमाम गणमान्य लोगों ने खुशी जताई और अनुराग मिश्रा को बधाई दी है.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir : रामलला के पुजारियों की संख्या 3 गुना बढ़ाई गई, दो शिफ्ट में पुजारी दे रहे हैं सेवा
AIIMS में डॉक्टरों की नियुक्ति-प्रमोशन के लिए फिर से होगा साक्षात्कार

गोरखपुर के एम्स में नए डॉक्टरों की तैनाती और पहले से कार्यरत डॉक्टरों की पदोन्नति के लिए 13 व 14 दिसंबर को हुए साक्षात्कार को रद्द कर दिया गया है. चर्चा है कि साक्षात्कार समिति के चेयरमैन की नियम विरुद्ध नियुक्ति के कारण पुरानी प्रक्रिया को रद्द किया गया है. फरवरी के दूसरे व तीसरे सप्ताह में फिर से साक्षात्कार कराया जाएगा. पूर्व कार्यकारी निदेशक प्रो. सुरेखा किशोर के कार्यकाल में नए डाक्टरों की नियुक्ति के लिए छह सितंबर को विज्ञापन निकाला गया था. इसमें 68 डाक्टरों ने आवेदन किया था. इसके अलावा छह दिसंबर को डाक्टरों के प्रमोशन के लिए विज्ञापन निकाला गया था. केजीएमयू लखनऊ के पूर्व कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. विपिन पुरी एम्स गोरखपुर में नियुक्ति समिति के चेयरमैन थे. उनके सेवानिवृत्त होने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने किसी को चेयरमैन नहीं बनाया था. नई नियुक्ति व साक्षात्कार के लिए प्रक्रिया शुरू हुई तो एम्स प्रशासन ने केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद को चेयरमैन बना दिया, जबकि नियमानुसार ऐसा नहीं किया जा सकता था. नियुक्ति व साक्षात्कार प्रक्रिया के पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव को चेयरमैन बनाया था, लेकिन एम्स प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया. चेयरमैन की नियम विरुद्ध हुई नियुक्ति के चलते ही पहले की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया. एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रो. जीके पॉल ने कहा कि प्रशासनिक आधार पर प्रक्रिया को रद्द किया गया है. जल्द ही नई प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें