17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुराग ठाकुर ने राजस्थान में 33 खेलो इंडिया सेंटर का किया उद्घाटन, बोले- कुछ वर्षों में देश में खेलों में..

Anurag Thakur: अनुराग ठाकुर ने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में 'खेलो इंडिया सेंटर' का उद्घाटन करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल राज्य का विषय है लेकिन केंद्र सरकार भी देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

Anurag Thakur Inaugurates 33 Khelo India Centers: केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश में खेलों में बड़ा बदलाव आया है और खेलों इंडिया ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अनुकूल माहौल प्रदान किया है. उन्होंने कहा कि देश में महिला खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.

देश में खेलों को बढ़ावा दे रही केंद्र सरकार : ठाकुर

अनुराग ठाकुर जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में ‘खेलो इंडिया सेंटर’ का उद्घाटन करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि खेल राज्य का विषय है लेकिन केंद्र सरकार भी देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा, ‘अगर राज्य और केंद्र सरकार मिलकर खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम करें तो देश के खिलाड़ी निश्चित तौर पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’ केंद्रीय मंत्री ने राज्य में नए जिलों के गठन को देखते हुए और अधिक ‘खेलो इंडिया’ केंद्र खोलने और राजस्थान में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र खोलने की घोषणा की.

राजस्थान में बनेंगे 51 खेलो इंडिया सेंटर

अनुराग ठाकुर ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान में 33 खेलो इंडिया केंद्रों का उद्घाटन किया. खेल मंत्री ने यह भी घोषणा की कि राजस्थान में अतिरिक्त 18 खेलो इंडिया केंद्रों के साथ एक समर्पित खेल विज्ञान केंद्र के साथ एक राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा, इस प्रकार राज्य में खेलो इंडिया केंद्रों की कुल संख्या 51 हो जाएगी. इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के युवा मामले और खेल मंत्री अशोक चांदना, राज्य, वाईएएस मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण के अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे.

सभी राज्य खेल के मामले में आगे बढ़ें

ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम चाहते हैं कि सभी राज्य खेल के मामले में आगे बढ़ें. जब राज्य सरकारें खेलों के लिए एक सर्वसम्मत दृष्टिकोण को लेकर केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगी, तो भारत के लिए अधिक पदक आएंगे. खेलो इंडिया योजना के साथ-साथ टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना की सफलता के परिणामस्वरूप पिछले कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक पदक आए हैं, चाहे वह ओलंपिक या पैरालिंपिक या राष्ट्रमंडल खेल हों या थॉमस कप जीत जैसा ऐतिहासिक आयोजन हो.’

उन्होंने कहा, ‘अंतिम पंघल ने भी दो बार अंडर 20 कुश्ती विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रचा. शतरंज में भी, प्रगनानंद फिडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचे. यह भारतीय खेलों के लिए एक अविश्वसनीय चरण है. 60 वर्षों में, विश्व विश्वविद्यालय खेल में केवल 18 पदक थे . इस साल ही, हमने टूर्नामेंट में 26 पदक जीते.’

Also Read: महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने की प्रज्ञानंदा की जमकर तारीफ, कहा- ‘ये खिलाड़ी स्वर्णिम पीढ़ी के हैं..’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें