अलीगढ़. हिन्दू महासभा ने देशभर के धर्मगुरु-पुजारियों से अपील की है कि वह मंदिर- पूजा स्थलों के लिए ड्रेस कोड लागू करें, हिन्दुओं के पवित्र स्थानों पर मुसलमानों की किसी प्रकार की एंट्री नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जा सके. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार पाण्डेय धर्माचार्यो से अनुरोध करते हुए कहते हैं ” मंदिर में पूजा के लिए वेश निर्धारित करें. देश में बढ़ रही लव जिहाद की घटना, धार्मिक स्थलों पर अश्लीलता निश्चित रूप से सनातन के लिए चिंता का विषय है.”
अखिल भारत हिंदू महासभा की अपील पर अमल भी शुरू हो गया है. कुछ महंतों ने मंदिर में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने की पहल भी कर दी है. अखिल भारत हिंदू महासभा ने ऐसे पुजारियों के निर्णय का स्वागत किया है. अलीगढ़ में गिलहराज मंदिर के महंत द्वारा लिया गया निर्णय का हिंदू महासभा ने स्वागत किया है. अशोक कुमार पांडे ने कहा है कि इस निर्णय से मंदिर में होने वाली अश्लील हरकतों और चोरियों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाई जा सकेगी. गिलहराज मंदिर में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. वहीं हिन्दू श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है.
अशोक कुमार पांडे ने कहा कि धर्मस्थल आस्था की जगह है, न कि पिकनिक स्पॉट है.यह मानकर काम करना होगा.ऐसा करने से मंदिर की गरिमा बनी रहेगी.हाल ही में डासना मंदिर में पहचान छुपाकर मुस्लिम युवक पहुंचे थे. मंदिर में अश्लीलता करते हुए पकड़े गए थे. वहीं त्रंबकेश्वर मंदिर में भी मुस्लिम युवकों ने प्रवेश कर चादर चढ़ाई थी.