Apps For Personal Loans: आपके सामने पढ़ाई से संबंधित कोई आकस्मिक खर्च आ गया है और माता-पिता या परिवार इस खर्च काे वहन करने में असमर्थ है, तो आप पर्सनल लोन की सुविधा देनेवाले एप्स की मदद ले सकते हैं.
देश में अधिकतर छात्र शिक्षा से संबंधित खर्चों के लिए अपने अभिभावकों पर निर्भर रहते हैं. यह निर्भरता तब तक बनी रहती है, जब तक कि वे पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी नहीं शुरू कर देते. कई छात्र ऐसे भी हैं, जिन्हें पारिवारिक परिस्थितियों के चलते बाहर से आर्थिक सहयोग की जरूरत पड़ती है और इस स्थिति में स्टूडेंट पर्सनल लोन की सुविधा बेहद मददगार साबित होती है. आप अगर ऐसे छात्रों में से एक हैं, तो पर्सनल एप्स के माध्यम से शिक्षा से जुड़ी अपनी परेशानियों को दूर करने का रास्ता निकाल सकते हैं. जानते हैं इन ऐप्स के बारे में विस्तार से…
एमपॉकेट
एमपॉकेट एक इंस्टेंट लोन ऐप है, जो भारत में छात्रों और प्रोफेशनल्स दोनों को लोन देता है. इस ऐप से आप 500 से 30,000 रुपये तक की लोन राशि 1 से 6 प्रतिशत प्रतिमाह की ब्याज दर के साथ प्राप्त कर सकते हैं. इस ऐप से ली गयी लोन राशि को चुकाने के लिए तीन महीने का समय दिया जाता है. लोन का भुगतान आप अपने डेबिट कार्ड, यूपीआइ या पेटीएम वॉलेट से बड़ी आसानी से कर सकते हैं. एमपॉकेट ऐप से लोन लेने के लिए आपको किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं होती. लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. लोन एप्लीकेशन को स्वीकृति मिलते ही लोन की राशि 24 घंटे के भीतर आवेदक के बैंक खाते में जमा कर दी जाती है. एमपॉकेट लोन उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है, जिन्हें आपात स्थिति या अप्रत्याशित खर्चों के लिए तुरंत नकदी की आवश्यकता होती है. ब्याज दरें अपेक्षाकृत कम हैं और लोन चुकाने की शर्तें लचीली हैं, जो इसे कई लोगों के लिए एक किफायती और सुविधाजनक विकल्प बनाती हैं.
क्रेडिटबी
क्रेडिटबी एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिससे आप 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस ऐप से आप 3 लाख रुपये तक की लोन राशि ले सकते हैं. इस राशि को चुकाने के लिए आपको 62 दिन से 3 महीने तक का समय दिया जाता है. क्रेडिटबी पर्सनल लोन की राशि आवेदक के खाते में तुरंत ट्रांसफर कर दी जाती है (लोन आवेदन मंजूर होने के 15 मिनट के भीतर) और इसके लिए बहुत कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. क्रेडिटबी पर्सनल लोन पर प्री-क्लोजर की सुविधा भी प्रदान करता है. लोन की अधिकतम प्रोसेसिंग फीस 7 प्रतिशत है.
साहूकार
साहूकार लोन ऐप से आप 500 से 5000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं. लोन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन प्रोसेस पर आधारित है. यह ऐप छात्रों के लिए बहुत मददगार है. इस ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास आइडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, एजुकेशनल आइडी कार्ड और सोशल अकाउंट का होना आवश्यक है. इस ऐप से लिये गये लोन की ब्याज दर 3 प्रतिशत प्रतिमाह है. आपके पास लोन का भुगतान करने के लिए 30 से 90 दिन तक का समय होता है. साहूकार ऐप आवेदक से किसी प्रकार का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेता.
बड़ाब्रो
इस ऐप के माध्यम से आप मात्र 10 मिनट में घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं. बड़ाब्रो ऐप से लोन लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे-कॉलेज का आइडी कार्ड या इंप्लॉई आइडी, मार्कशीट या सैलरी स्लिप, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि देना हाेगा. ऐप द्वारा लोन देने के लिए कुछ योग्यता निर्धारित की गयी है, जिसमें लोन के लिए आवेदन करनेवाला व्यक्ति 18 वर्ष से ऊपर की आयु का होना चाहिए. आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है. आवेदक के पास पेटीएम वॉलेट या बैंक अकाउंट होना चाहिए आदि. इस लोन के लिए 1 से 6 प्रतिशत प्रतिमाह का इंटरेस्ट रेट लगता है. इंटरेस्ट के अलावा आवेदक को लोन की राशि के अनुसार 40 से 360 रुपये तक की प्रोसेसिंग फीस देनी होती है.
क्रेजीबी
यह एक फिनटेक कंपनी द्वारा तैयार किया गया लोन ऐप है, जो यूजर को डिजिटली लोन देता है. क्रेजीबी से आप 1500 से 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं. लोन का भुगतान करने के लिए आपको 12 महीने का समय दिया जाता है. क्रेजीबी से पर्सनल लोन 30 प्रतिशत के सालाना ब्याज पर मिलता है, यह ब्याज दर आपके क्रेडिट हिस्ट्री के ऊपर कम भी हो सकती है. लोन के लिए आवेदन करनेवाले आवेदक की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उसका सिबिल स्कोर निगेटिव नहीं होना चाहिए. आधार लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए. सेविंग अकाउंट के साथ इंटरनेट बैंकिंग भी होनी चाहिए. सरकारी फोटो आइडी होनी चाहिए.
Personal Loan : पर्सनल लोन लेने से पहले चेक करे कितना आएगा ईएमआई