22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी गाड़ी खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो Nissan की ये 7 सीटर होगी बेस्ट ऑप्शन, बस कीजिए थोड़ा सा इंतजार!

Nissan Livina MPV एक 7-सीटर एमपीवी है जिसे Nissan और Mitsubishi Motors के बीच एक संयुक्त उपक्रम के तहत विकसित किया गया है. यह एमपीवी भारत में 2024 के अंत तक लॉन्च हो सकती है.

Undefined
बड़ी गाड़ी खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो nissan की ये 7 सीटर होगी बेस्ट ऑप्शन, बस कीजिए थोड़ा सा इंतजार! 6

Nissan Livina MPV लुक और डिज़ाइन:

Livina MPV में एक आकर्षक और आधुनिक लुक है. इसमें एक नया फ्रंट फेसिया है जिसमें एक बड़ा ग्रिल और स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप शामिल है. बंपर भी नया है और इसमें क्रोम फिनिश मिलता है. साइड प्रोफाइल में नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील शामिल हैं. रियर में एक नया एलईडी टेल लाइट सेटअप दिया गया है.

Also Read: ‘बड़े परिवार का बड़ा साथी’, जिसमें एक साथ करते हैं 17 लोग सफर, कीमत मात्र…
Undefined
बड़ी गाड़ी खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो nissan की ये 7 सीटर होगी बेस्ट ऑप्शन, बस कीजिए थोड़ा सा इंतजार! 7

Nissan Livina MPV इंटीरियर:

Nissan Livina MPV का इंटीरियर आरामदायक और प्रीमियम है. इसमें एक नया डैशबोर्ड लेआउट, एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावा, इसमें कई नए सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.

Also Read: ‘बड़ा है और सस्ता भी’, 13 लाख की 12 सीटर सवारी, जिसकी हर राह पर है पकड़ मजबूत!
Undefined
बड़ी गाड़ी खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो nissan की ये 7 सीटर होगी बेस्ट ऑप्शन, बस कीजिए थोड़ा सा इंतजार! 8

Nissan Livina MPV इंजन और परफॉर्मेंस:

Livina MPV में एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 106 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.

Also Read: Maruti Suzuki के नाम होगा साल 2024, पांच नए कार का लॉन्च होना कन्फर्म!
Undefined
बड़ी गाड़ी खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो nissan की ये 7 सीटर होगी बेस्ट ऑप्शन, बस कीजिए थोड़ा सा इंतजार! 9

Nissan Livina MPV फीचर्स:

Livina MPV में कई आधुनिक और सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं. इनमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, 16-इंच अलॉय व्हील, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-एयरबैग, ABS, EBD, BA, ESP और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स शामिल हैं.

Also Read: Maruti Suzuki बड़ा नाम…बड़ी गाड़ियां! जल्द आ रही हैं ये दो नई 7 सीटर कारें, जानें क्या है खासियत
Undefined
बड़ी गाड़ी खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो nissan की ये 7 सीटर होगी बेस्ट ऑप्शन, बस कीजिए थोड़ा सा इंतजार! 10

Nissan Livina MPV प्राइस और प्रतिस्पर्धा

Livina MPV की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरू हो सकती है. वहीं टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है. Livina MPV की प्रतिस्पर्धी Hyundai Alcazar, Kia Carens, Maruti Suzuki Ertiga और Toyota Innova Crysta हैं. ये सभी MPV अपने आकर्षक लुक, आरामदायक इंटीरियर और शक्तिशाली इंजनों के लिए जानी जाती हैं.

Also Read: Upcoming Budget Cars: 2024 शुरू होते ही 10 लाख की बजट वाली ये तीन कारें मचाएंगी धूम!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें