24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ED Raid : ‘फ्लैटों का ‘मिनी बैंक’ के रूप में इस्तेमाल’, अर्पिता मुखर्जी ने खोले पार्थ चटर्जी के सारे राज

ED Raid in West Bengal : मामले को लेकर एक ईडी के अधिकारी ने कहा है कि अर्पिता मुखर्जी ने बताया है, उसे उक्त कमरे में जाने की इजाजत नहीं थी. पार्थ चटर्जी के लोग उस कमरे में आते थे और वहां पैसे रखते थे.

शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रर्वतन निदेशालय यानी ईडी द्वारा गिरफ्तार किये गये पार्थ चटर्जी की मुश्‍किलें और बढ़ सकतीं हैं. दरअसल टीएमसी और बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने नेता पर सख्‍त कदम उठाते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से हटाये जाने की अधिसूचना जारी की है. इस बीच पार्थ चटर्जी की करीबी और अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गयीं हैं. उनके फ्लैट से ईडी को करीब 50 करोड़ की राशि मिली है.

फ्लैट के रूम में इतनी बड़ी रकम के बारे में जानकारी नहीं थी अर्पिता को

इस संबंध में अंग्रेजी अखबार हिंदुस्‍तान टाइम्‍स ने खबर प्रकाशित की है जिसके अनुसार मॉडल और अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी ने कहा है कि उन्हें नहीं पता था कि उनके फ्लैट के रूम में इतनी बड़ी रकम रखी गयी है. यहां चर्चा कर दें कि अर्पिता मुखर्जी के साउथ कोलकाता वाले फ्लैट से ईडी को 21 करोड़ रुपये मिले हैं जबकि एक अन्‍य फ्लैट से जांच एजेंसी ने करीब 28 करोड़ रुपये बरामद किये हैं.

कमरे में जाने की इजाजत अर्पिता मुखर्जी को नहीं थी

मामले को लेकर एक ईडी के अधिकारी ने कहा है कि अर्पिता मुखर्जी ने बताया है, उसे उक्त कमरे में जाने की इजाजत नहीं थी. पार्थ चटर्जी के लोग उस कमरे में आते थे और वहां पैसे रखते थे. अर्पिता ने कहा है कि सारे पैसे पार्थ चटर्जी के हैं. फ्लैट में पार्थ चटर्जी और उनके आदमी आते थे और उस कमरे को यूज करते थे. यानी वहां पैसे रखते थे. अर्पिता ने बताया कि उसे पता था कि वहां पैसे रखे जाते थे लेकिन इतने पैसों की जानकारी उन्हें नहीं थी. ऐसा इसलिए क्‍योंकि कमरे में जाने की इजाजत उन्हें नहीं थी.

Also Read: SSC Recruitment Scam: पार्थ चटर्जी मंत्री पद से हटे, घोटाला को लेकर TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी का एक्शन
फ्लैटों को ‘मिनी बैंक’ के रूप में इस्तेमाल

खबरों की मानें तो जहां पार्थ चटर्जी अब तक ईडी के सवालों का सही से जवाब नहीं दे रहे हैं. वहीं अर्पिता मुखर्जी के बारे में कहा जाता है कि वह ईडी के जांच अधिकारियों का पूरा सहयोग कर रही है. अर्पिता मुखर्जी ने दावा किया कि पार्थ चटर्जी ने उसके फ्लैटों को ‘मिनी बैंक’ के रूप में इस्तेमाल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें