25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरशद वारसी ने ‘सर्किट’ को बताया ‘बेवकूफ’ किरदार, अब बताया क्यों इस किरदार के लिए भरी थी हामी

मुन्ना भाई के वफादार साइडकिक सर्किट या जॉली एलएलबी में जॉली के नाम से अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने अनगिनत फिल्मों में यादगार किरदारों के साथ हमारे दिलों में जगह बनाई है.

मुन्ना भाई के वफादार साइडकिक सर्किट या जॉली एलएलबी में जॉली के नाम से अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने अनगिनत फिल्मों में यादगार किरदारों के साथ हमारे दिलों में जगह बनाई है. आखिरी बार वेब शो असुर में नजर आए अभिनेता 20 साल के अंतराल के बाद अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे में काम कर रहे हैं. दोनों ने जानी दुश्मन (2002) में साथ काम किया था. अब फैंस बच्चन पांडे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म शुक्रवार को यानी 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

‘सर्किट’ के किरदार को बताया बेवकूफ

अब अरशद ने एक इंटरव्यू में बताया कि, सिर्फ संजय दत्त की वजह से उन्होंने किरदार को हां कहा था. इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में अरशद वारसी ने इस बात पर जोर दिया कि उस समय उनके लिए यह जानना कितना जरूरी था कि फिल्म का लीड एक्टर कौन है. उन्होंने कहा, “मैंने मुन्ना भाई में इसलिए काम किया क्योंकि इसमें संजू (संजय दत्त) थे, नहीं तो राजू (फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी) भी जानते हैं कि यह एक बेवकूफ किरदार है. यह सिर्फ कागज पर है, यह कुछ भी नहीं था. यहां तक कि मकरंद देशपांडे ने भी सर्किट को ना कह दिया था!’

अक्षय कुमार के बारे में कही ये बात

अक्षय कुमार के साथ काम करने के बारे में अरशद ने कहा, “मैं उन्हें पसंद करता हूं. मैं उन्हें एक इंसान और अभिनेता के रूप में जानता था. मैंने उनके बारे में बहुत कुछ सुना था, लेकिन यह हमेशा दूसरे लोगों से अलग हैं. वह वास्तव में एक अच्छे इंसान हैं, साफ दिल वाले इंसान हैं. हो सकता है, यह एक कारण हो कि उसके जैसे लोग बस चलते रहते हैं और अच्छा काम करने पर वे फीके नहीं पड़ते. हर कोई उन्हें कास्ट करना चाहता है, क्योंकि वह एक प्रोफेशनल और एक अच्छे इंसान के साथ काम करने में बहुत अच्छे हैं.”

Also Read: Heropanti 2 Trailer: टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन और नवाजुद्दीन सिद्दकी का स्वैग, ईद पर रिलीज होगी फिल्म
अरशद की कॉमिक टाइमिंग का फैंस कर रहे इंतजार

अक्षय कुमार जहां बच्चन पांडे के मुख्य एक्टर हैं, वहीं दर्शक अभी भी फिल्म में अरशद की कॉमिक टाइमिंग को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. तो ज्यादातर फिल्मों में कॉमेडी करने के बाद उन्हें कैसा लगता है. वह कहते हैं, “बहुत अच्छा लगता है, लेकिन मेरी समस्या यह है कि मैं थोड़ा आलसी हूं, मैं ज्यादा काम नहीं करता हूं. मुझे और करने की ज़रूरत है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें