लाइव अपडेट
भारत ने जापान को 2-1 से हराया, पिछली हार का लिया बदला
लीग चरण में भारत ने पाकिस्तान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला था, जबकि भारत को जापान ने 5-2 से हराया था. इंडोनेशिया पर भारत ने 16-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की थी और अंतिम चार में स्थान बनाया था.
भारत का अगला मुकाबला मलेशिया से
भारत का अगला मुकाबला मलेशिया से खेला जाएगा. मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा.
भारत की ओर से पवन राजभर और राजदीप ने दागा एक-एक गोल
भारत की ओर से पवन राजभर और राजदीप ने एक-एक गोल दागा. पहले 8वें मिनट में राजदीप ने भारत के लिए पहला गोल दागा. फिर 35वें मिनट में पवन राजभर ने दूसरा गोल दागा और भारत को 2-1 की बढ़त दिला दिया. जबकि जापान की ओर से ताकुमा निआ ने 18वें मिनट में पहला गोल दागा.
भारत ने जापान को 2-1 से रौंदा
एशिया कप के दूसरे दौर के पहले मुकाबले में भारत ने जापान को 2-1 से हराया और लीग चरण में मिली हार का बदला ले लिया. लीग चरण में जापान ने भारत को 5-2 से हराया था.
भारत ने जापान पर एक गोल की बढ़त बनायी, पवन राजभर ने दागा दूसरा गोल
भारत और जापान के बीच इस समय रोमांचक मुकाबला जारी है. भारत ने तीसरे क्वार्टर में जापान के खिलाफ दूसरा गोल दागा. खेल के 35वें मिनट में फॉरवर्ड खिलाड़ी पवन राजभर ने दूसरा गोल दागा और भारत को एक गोल की बढ़त दिला दी. भारत इस समय 2-1 से आगे है.
लीग मैच में जापान से हार चुका है भारत
लीग चरण के मुकाबले में जापान ने भारत को हराया था. जापान ने भारत को दो के मुकाबले 5 गोल से हराया था. हालांकि जापान ने ही पाकिस्तान को हराकर अंतिम चार में भारत को पहुंचाया. क्योंकि भारत को दूसरे दौर में जगह बनाने के लिए इंडोनेशिया पर धमाकेदार जीत और पाकिस्तान की हार जरूरी था. जापान ने पाकिस्तान को 3-2 से हराया और भारत ने इंडोनेशिया को 16-0 से हराया था.
दूसरे क्वार्टर में एक भी गोल नहीं
दूसरे क्वार्टर में एक दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं दागा जा सका. दूसरा क्वार्टर में दोनों ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया.
पहले हॉफ में दोनों टीमों की ओर से दागा गया एक-एक गोल
पहले हॉफ में दोनों ही टीमों की ओर से एक-एक गोल दागा गया. पहले 8 मिनट के अंदर मनजीत ने पहला गोल दागा और भारत को 1-0 की बढ़त दिला दिया, लेकिन 18वें मिनट में जापान के खिलाड़ी ताकुमा निआ ने एक गोल दागकर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर पहुंचाया.
एशिया कप 2022 के अंतिम चार मुकाबले में भारत और जापान के बीच भिड़ंत
एशिया कप हॉकी 2022 के अंतिम चार मुकाबले में इस समय भारत और जापान की टीमें आमने-सामने हैं.