20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशियाई खेल इस साल समय पर, ओलंपिक के लिए किसी क्वॉलीफाइंग की जरूरत नहीं, बोले FIH चीफ तैयब इकराम

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष तैयब इकराम ने कहा है कि एशियाई खेल इस साल अपने निर्धारित समय पर आयोजित किये जायेंगे, इसलिए क्वालीफाइंग की जरूरत नहीं है. एशियाई खेलों का आयोजन चीन में किया जाना है और चीन में अब भी कोरोना से कोहराम मचा हुआ है. हालांकि इकराम को भरोसा है कि टूर्नामेंट समय से होगा.

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष तैयब इकराम ने साफ किया कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण आगे सरकाए गये एशियाई खेल इस साल चीन में तय समय 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होंगे. मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि एशियाई खेल इस साल समय पर ही होंगे. इसलिए एशिया के लिए ओलंपिक के किसी अन्य हॉकी क्वॉलीफाइंग टूर्नामेंट की कोई जरूरत नहीं है और न ही हम इस बाबत सोच रहे हैं. तैयब ने कहा कि मैं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के नुमाइंदे के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की बैठक में था.

बैठक में हुआ फैसला

उन्होंने जानकारी दी कि इस बैठक में साफ किया गया कि एशियाई खेल तय समय पर होंगे. इसी से एशिया से हॉकी के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों का फैसला एशियाई खेलों से ही होगा. चीन में अभी भी हालांकि कोरोना की स्थिति गंभीर है, इसीलिए तैयब का विश्वास के साथ कहना कि चीन में एशियाइ खेल समय पर होंगें कुछ हैरान करता है.

Also Read: Hockey World Cup 2023 Highlights: जर्मनी बना वर्ल्ड चैंपियन, पूर्व विजेता बेल्जियम को हराया
2026 से हॉकी बिना पानी की पिचों पर खेली जायेगी : वील

वहीं एफआईएच के सीईओ थियरे वील ने कहा कि 2026 से हॉकी में ऐसी पिचे इस्तेमाल की जायेंगी, जिनपर पर पानी की जरूरत नहीं होगी. बिना पानी वाली पिचें तैयार करने के लिए बहुत अनुसंधान किया गया है. जल जीवन है. ऐसे में दुनिया में हर किसी के लिए जरूरी है कि बहुत सूझबूझ से पानी का इस्तेमाल करे. यहां बड़ा सवाल यह है कि बेशक बिना पानी की पिचें होनी चाहिए और ये बेहद महंगी होंगी. भारत जैसे विकासशील और गरीब देशों के लिए यह बहुत महंगा सौदा होगा और उनके लिए अपने देश में इन बिना पानी की पिचों को बिछाने पर भारी लागत आयेगी. बिना पानी की पिचों को बिछाने की लागत की बाबत वील साहब बगले झांकते नजर आये.

एफआईएच के पास नहीं हैं 2014 से पहले के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी रिकॉर्ड

थियरे वील से जब 2014 के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी के रिकॉर्ड को अपडेट करने की बाबत सवाल किया गया तो वह बेहद उखड़े ही नहीं बल्कि बगले झांकते नजर आये. वील ने कहा कि हमने 2014 के बाद के सभी अंतर्राष्ट्रीय हॉकी रिकॉर्ड अपेडट किये हैं. जहां तक 2014 के अंतराष्ट्रीय हॉकी के रिकॉर्ड की बात है तो यह हमारे पास नहीं है. कहीं जल गये हैं. जहां तक 2014 के पहले के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी रिकॉर्ड को हमारे टूर्नामेंट मैनेजमेंट (टीएमएस) ने हर लिहाज से अपडेट किया है. हमने 2014 के पहले अंतर्राष्ट्रीय हॉकी रिकॉर्ड को बराबर दुरुस्त करने की कोशिश की है लेकिन हमें ये रिकॉर्ड मिल ही नहीं पाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें