उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर लाया गया था. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी. इसी बीच पुलिस उनका मेडिकल कराने ले गई थी, जहां कुछ लोगों ने फायरिंग की, जिसमें उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है तीन लोगों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया.
#WATCH | Uttar Pradesh: Visuals from Prayagraj where Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed were shot dead. pic.twitter.com/RBSDxTk5TY
— ANI (@ANI) April 15, 2023
मीडिया के सवालों से हो रहे थे रूबरू
साथ ही बता दें कि अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद मेडिकल के लिए जाते समय वो मीडिया के सवालों से रूबरू हो रहे थे. इसी दौरान उनके सवालों का जवाब देते तीन हमलावरों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. इस घटना के दौरान कई पुलिस वाले और मेडियकर्मी भी मौजूद थे.
#WATCH | Uttar Pradesh: Moment when Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed were shot dead while interacting with media.
— ANI (@ANI) April 15, 2023
(Warning: Disturbing Visuals) pic.twitter.com/xCmf0kOfcQ
गोली चलाकर खुद को पुलिस के सामने किया सरेन्डर
बता दें कि तीनों ने गोली चलाकर खुद को पुलिस के सामने सरेन्डर कर दिया है. पुलिस ने तीनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद हुई है. साथ ही बताया यह भी जा रहा है कि इस दौरान कई राउन्ड फायरिंग हुई है.
सुबह ही दफनाया गया है बेटे शव
सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव है. अहमद एवं अशरफ के गोलियों से छलनी शवों को मौके से हटा लिया गया है. दोनों को 2005 के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में सुनवाई के लिए यहां लाया गया था. झांसी में 13 अप्रैल को अहमद का बेटा असद और उसका एक साथी पुलिस मुठभेड़ में मारे गये थे. दोनों के शव को शनिवार सुबह दफनाया गया.
अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
वहीं, उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.’
उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 15, 2023