लाइव अपडेट
बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मुकाबला रद्द
Tweet
मेलबर्न में लगातार बारिश के कारण टॉस में देरी
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इससे पहले अफगानिस्तान और आयरलैंड का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो चुका है.
Tweet
बारिश के कारण मैच में देरी
मेलबर्न में लगातार हो रही बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में देरी.
Tweet
वेदर-पिच रिपोर्ट
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है. इसकी सतह बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाजों को उछाल मिल सकता है. यहां का औसत स्कोर 150 है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा. वहीं मौसम की बात करें तो शुक्रवार को मेलबर्न का तापमान 14 डिग्री सेल्सियम के आसपास रहने की उम्मीद है. मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है.
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग XI
आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेंन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पेट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
इंग्लैंड संभावित प्लेइंग XI
जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), अलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगी रोमांचक जंग
ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. मैच में 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 101 रनों पर ऑलआउट हो गई. वहीं दूसरे मैच में टीम ने अच्छी वापसी करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. जबकि इंग्लैंड टीम की शुरुआत जीत के साथ जरुरी हुई लेकिन पिछले मैच में आयरलैंड के हाथों 5 रन से हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड ने पहले मैच अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया था. बारिश से प्रभावित दूसरे मैच में आयरलैंड ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 रनों से जीता. दोनों ही टीमें इस मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.