अयान मुखर्जी इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लीड रोल में हैं. हाल में फिल्म का रोमांटिक सॉन्ग केसरिया रिलीज किया गया था जिसे फैंस ने पसंद किया. हालांकि कई यूजर्स ने इस गाने के बोल लव स्टोरियां पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस शब्द का मतलब बिरयानी में इलायची के सामान बताया. अब अयान मुखर्जी ने इसपर प्रतिक्रिया दी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत इस बारे में अयान मुखर्जी ने कहा, उन्होंने इसे बहुत प्यार से रखा है और उन्हें यह बहुत दिलचस्प लगा. अयान के मुताबिक, यह बिरयानी में इलाइची की तरह नहीं, नमक और चीनी की तरह है. इसका अपना स्वाद है. निर्देशक ने कहा कि क्योंकि फिल्म एक आधुनिक फिल्म है और गाने के बोल बहुत पारंपरिक और सरल हैं, यह एक मजेदार मोड़ होता. अयान ने यह भी कहा कि उन्हें अभी भी लगता है कि कुछ समय में लोग इस गाने को और भी ज्यादा पसंद करेंगे.
इससे पहले अयान मुखर्जी ने बॉलीवुड हंगामा से खास बातचीत में कहा था, “केसरिया पर प्रीतम दा, अरिजीत, अमिताभ भट्टाचार्य और पूरी टीम के साथ काम करना एक महत्वपूर्ण अनुभव रहा है. ये जवानी है दीवानी के बाद से प्रीतम दा हमेशा मेरे लिए सबसे अच्छा का प्रबंधन करते हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से सभी वर्जन को लेकर उत्साहित हूं – अरिजीत सिंह, सिड श्रीराम, संजीत हेगड़े और हेशम अब्दुल वहाब ने इसे इतनी खूबसूरती और आत्मीयता से प्रस्तुत किया है. जो सभी संस्करणों में दिखाई देता है.”
ब्रह्मास्त्र में रणबीर आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा दक्षिण भारतीय सुपरस्टार नागार्जुन भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. साथ ही फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कैमियो करते दिखाई देंगे.
Also Read: फिल्म निर्माता अविनाश दास को गुजरात पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें क्या है पूरा मामला
अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित ‘केसरिया’ को अरिजीत सिंह ने गाया है और प्रीतम ने कंपोज किया है. वाराणसी के घाटों में शूट किया गया यह ट्रैक साल के सबसे बहुप्रतीक्षित गानों में से एक था. फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी.