Babar Azam: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम के पास सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हासिल करने का मौका है. बाबर अब तक 123 मैचों में 3 शतक के साथ 4145 रन बना चुके हैं और अगर वे 87 रन और बना लेते हैं तो टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला कल ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा.
रोहित और विराट के रिकॉर्ड्स
अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के टी20 विश्वकप विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने अब तक 159 मैच में 4231 रन बनाए हैं. ‘हिटमैन’ रोहित ने अपने कैरियर में 5 शतक लगाए हैं. रोहित ने अपना टी20 कैरियर 2007 में शुरू किया और 151 इनिंग्स में 32.05 औसत से रन बनाए.
सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है. विराट ने 125 मैचों में 48.69 के बेहतरीन औसत के साथ 4188 रन बनाए हैं. हालांकि विराट के नाम 117 इनिंग्स में केवल एक ही शतक है. विराट ने अपने टी20 कैरियर की शुरुआत 2010 में की थी.
रोहित और विराट ने ले लिया है संन्यास: भारत के दोनों ही क्रिकेट स्टार्स ने विश्वकप जीतने के बाद संन्यास ले लिया है. तो बाबर के पास अब ‘खुला खेल फर्रुखाबादी’ है. यानि उनको सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए मात्र 87 रन बनाने हैं. वहीं पहले मैच में बाबर यदि 44 रन बना लेते हैं तो विराट का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. बाबर ने अपना पहला टी20 मैच 2016 में खेला था और अब तक 41.03 के औसत के साथ रन बनाए हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- रोहित शर्मा- 4231 रन भारत
- विराट कोहली- 4188 रन भारत
- बाबर आजम- 4145 रन पाकिस्तान
- पीआर स्टर्लिंग- 3655 रन आयरलैंड
- मार्टिन गुप्टिल- 3531 रन न्यूजीलैंड