16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवीएस अपाचे का धुंआ उड़ाने आ रही बजाज की नई पल्सर बाइक!

बजाज ऑटो की आने वाली नई पल्सर बाइक एन-ट्विन्स में एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है, जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, एसएमएस और कॉल नोटिफिकेशन और बैटरी स्तर को भी पैक करता है.

Bajaj Pulsar New Bike: बजाज ऑटो ने पल्सर एनएस150 और पल्सर 160 के बाद अपने आगामी पल्सर मॉडल का एक नया टीजर जारी किया है. आने वाली यह अपडेटेड मोटरसाइकिल को एनएस200 के प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जा सकता है. यह मोटरसाइकिल नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आ सकती है. बजाज ने हाल ही में पल्सर एन150 और एन160 को एक नए क्लस्टर के साथ लॉन्च किया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.

बजाज पल्सर नई एनएस 200 का डिजाइन

बजाज ऑटो की आने वाली नई पल्सर बाइक एन-ट्विन्स में एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है, जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, एसएमएस और कॉल नोटिफिकेशन और बैटरी स्तर को भी पैक करता है. कंपनी की ओर से जारी टीजर के अनुसार, एनएस 200 की साइड प्रोफाइल का पता चला है और ऐसा लगता है कि बजाज ऑटो ने नई मोटरसाइकिल के डिजाइन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है. अपडेटेड पल्सर एनएस200 में मस्कुलर टैंक, स्प्लिट सीट और बेजोड़ स्टाइल मिल सकता है.

बजाज पल्सर नई एनएस 200 का इंजन

बजाज पल्सर नई एनएस 200 में 199.5 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो पुराने मॉडल में दिया गया है. इस इंजन में लिक्विड-कूल्ड मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 9,750 आरपीएम पर 24.1 बीएचपी और 8,000 आरपीएम पर 18.74 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. बाइक के हार्डवेयर में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक शामिल होने की संभावना है, जबकि ब्रेक में एबीएस के साथ फ्रंट और रियर डिस्क शामिल होगी. इन्हें ट्यूबलेस टायरों में लिपटे 17 इंच के पहियों से जोड़ा जाएगा.

बजाज पल्सर एनएस200 की कीमत और इंजन

बजाज ऑटो की एनएस200 के मॉडल की एक्स-शोरूम में कीमत 1.49 लाख रुपये है. यह दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और स्टैंडर्ड में उपलब्ध है. इस परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड स्ट्रीटफाइटर बाइक में 199.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 24.5 पीएस और 18.7 एनएम है. इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक फिट किया हुआ है और इसका कर्ब वेट 158 किलोग्राम है.

Also Read: गर्लफ्रेंड जैसी क्यूट… Tata Nano से भी छोटी Electric Car, हीरो करिज्मा से दाम कम

बजाज पल्सर एनएस200 का सस्पेंशन और ब्रेक्स

इस स्पोर्ट्स नेकेड बाइक में फ्रंट पर 33 मिलीमीटर इन्वर्टेड फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें नाइट्रॉक्स (गैस-चार्ज्ड) मोनोशॉक स्पेंशन मिलते हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस (स्टैंडर्ड) के साथ फ्रंट और रियर साइड पर 300 मिलीमीटर और 230 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स ग्रीमेका कैलिपर्स के साथ दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इसमें 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिन पर एमआरएफ नाइलोग्रिप जैपर एफवाय2 ट्यूबलैस रबर टायर्स (फ्रंट पर 100 सेक्शन और रियर पर 130 सेक्शन) फिट किए हुए हैं.

Also Read: Toyota बड़ी पावरहाउस है ये पॉपुलर लग्जरी एसयूवी कार, फेसलिफ्ट के साथ आ गई बाजार में

बजाज पल्सर एनएस200 के फीचर्स और मुकाबला

बजाज पल्सर एनएस200 बाइक में स्प्लिट सीट, पायलट लैंप्स के साथ हैलोजन हेडलाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे 200 और केटीएम ड्यूक 200 से है. इस प्राइस रेंज में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और सुजुकी जिक्सर एसएफ को भी चुना जा सकता है.

Also Read: BMW कार है या सिक्योरिटी का चलता-फिरता किला? बम-बुलेट भी हो जाते हैं डी-फ्यूज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें