21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj Sunny EV: कभी सचिन तेंदुलकर करते थे ऐड, 20 साल बाद फिर से इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च होगी ये स्कूटर

1990 के दशक में बहुचर्चित Bajaj Sunny एक बहुत जाना पहचाना नाम हुआ करता था. बजाज इस इस स्कूटर को महिलाओं के मद्देनजर लॉन्च किया था. ये सिर्फ 50cc की स्कूटर थी और इसमें कोई गियर नहीं हुआ करता था. उस जमाने में इस स्कूटर का सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी किया करते थे.

Bajaj Sunny EV जल्द लॉन्च होगी 
Undefined
Bajaj sunny ev: कभी सचिन तेंदुलकर करते थे ऐड, 20 साल बाद फिर से इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च होगी ये स्कूटर 6

Bajaj Sunny एक बार फिर से लॉन्च होने जा रही है, जी हां Sunny को एक बार लॉन्च किया जाएगा मगर इस बार ये 1990 के दशक स्कूटर पेट्रोल से नहीं बल्कि बैटरी से चलेगी. Bajaj Sunny EV बहुत जल्द लॉन्च होने जा रही है.

Bajaj Sunny 1993 में हुई थी लॉन्च 
Undefined
Bajaj sunny ev: कभी सचिन तेंदुलकर करते थे ऐड, 20 साल बाद फिर से इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च होगी ये स्कूटर 7

1990 के दशक में बहुचर्चित Bajaj Sunny एक बहुत जाना पहचाना नाम हुआ करता था. बजाज इस इस स्कूटर को महिलाओं के मद्देनजर लॉन्च किया था. ये सिर्फ 50cc की स्कूटर थी और इसमें कोई गियर नहीं हुआ करता था. उस जमाने में इस स्कूटर का सचिन तेंडुलकर जैसे खिलाड़ी किया करते थे.

Bajaj Sunny को टीन ऐज और महिलाओं के लिए बनाया गया था 
Undefined
Bajaj sunny ev: कभी सचिन तेंदुलकर करते थे ऐड, 20 साल बाद फिर से इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च होगी ये स्कूटर 8

बजाज सनी टीन ऐज के युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया था. 50 cc की ये स्कूटर में सेल्फ के साथ किक स्टार्ट ऑप्शन था और इसे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के साथ भी चलाया जा सकता था.

सचिन तेंदुलकर को Sunny का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया 
Undefined
Bajaj sunny ev: कभी सचिन तेंदुलकर करते थे ऐड, 20 साल बाद फिर से इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च होगी ये स्कूटर 9

बजाज ने युवाओं को साथ में जोड़ने के लिए Sunny को ‘टीन मशीन’ का नाम दिया था और 1990 के दौर में युवाओं के बीच सचिन तेंदुलकर सबसे बड़े आदर्श के रूप में जाना जाता था, सचिन के बगैर बजाज के इस टीन मशीन का युवाओं तक पहुंचना मुमकिन नहीं था, इन सबको ध्यान में रखते हुए बजाज ने उस दौर में सचिन तेंडुलकर को Sunny का ब्रांड एंबेसडर बनाया.

Bajaj Sunny के फीचर्स 
Undefined
Bajaj sunny ev: कभी सचिन तेंदुलकर करते थे ऐड, 20 साल बाद फिर से इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च होगी ये स्कूटर 10

Bajaj Sunny 50 सीसी का स्कूटर था, माइलेज की बात करें तो 55kmpl का का माइलेज के साथ उस दौर में ये उच्च दक्षता वाली स्कूटर हुआ करती थी. उस दौर में ये सिर्फ 12,000 रुपये में उपलब्ध थी. अब लोगों को बेसब्री से इंतजार है Bajaj Sunny EV की हालांकि अबतक इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Also Read: अदाणी, अंबानी नहीं… इस शख्स के पास है भारत में मौजूद सबसे महंगी कार!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें