13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BHU के छात्रों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, कहा- जब तक नहीं खुलेंगे क्लासेज, तब तक चलेगा आंदोलन

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों ने ऑफलाइन क्लास संचालित करने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी अपने धरने को अनवरत जारी रखा. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं पूरी होगी. वे ऐसे ही धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे.

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को पूर्ण क्षमता के साथ खोलने की मांग कर रहे छात्रों ने दूसरे दिन भी अपने धरने को अनवरत जारी रखा. कुलपति आवास पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करते हुए ऑफलाइन क्लास संचालित करने की मांग की. इस दौरान छात्रों ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर विश्वविद्यालय प्रशासन का विरोध करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं पूरी होगी. वे ऐसे ही धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे.

बीएचयू एबीवीपी इकाई के अभय ने बताया कि कल से वे लोग विश्वविद्यालय के कुलपति आवास के बाहर यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन क्लॉसेस संचालित करने के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. कल से हम विश्वविद्यालय को अपनी मांगों से अवगत करा रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन बहरा हो गया है, वे हमें सुनना ही नहीं चाहता है. इसके विरोध में हमलोग आज प्रतीकात्मक रूप से काली पट्टी बांधकर धरना दे रहे हैं. जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी मांगों को नहीं सुनता है, तब तक हमलोग अनिश्चितकालीन रूप से यह हड़ताल अलग-अलग तरीके से प्रतिदिन करते रहेंगे.

Also Read: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया धरना-प्रदर्शन, ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करवाने की मांग

पुनीत मिश्र ने भी कहा कि हमने कई बार विश्वविद्यालय को अवगत कराया है कि अब ऑफलाइन क्लास शुरू कर दिए जाएं, लेकिन इसके बावजूद विश्वविद्यालय ने हमारी मांगो को अनदेखा किया. परसो हमने देखा कि यूपी समेत कई केंद्रीय यूनिवर्सिटी खुल रही है. ऐसे में हमने पुनः यूनिवर्सिटी को अवगत कराया कि वे अब यूनिवर्सिटी खोल दे, ताकि हमारी क्लासेस शुरू हो सके. हम कल से कुलपति आवास के बाहर धरनारत रहे, यहां तक कि पूरी रात सर्दी में यहां बैठे रहे फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं सुन रहा. जब तक हमारी मांगे नही पूरी होंगी हम यूही धरनारत रहेंगे.

Also Read: UP Election 2022: अलीगढ़ में 1750 पोलिंग बूथ पर रहेगी तीसरी आंख की नजर, जिला प्रशासन ने की ये तैयारियां

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें