25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदन में गूंजेगा बांग्लादेशी घुसपैठ, पश्चिम रेलवे फाटक के ओवरब्रिज निर्माण में लेटलतीफी का मुद्दा : अनंत ओझा

राजमहल के विधायक अनंत ओझा ने कहा है कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र सहित जिले में बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला बहुत बड़ा है. वह इस मुद्दे को सदन में उठायेंगे. इसके साथ-साथ मॉडल डिग्री कॉलेज, महिला कॉलेज और विभिन्न कॉलेजों में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति का मामला भी उठायेंगे.

साहिबगंज, नवीन कुमार. झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. इससे पहले राजमहल के विधायक अनंत ओझा ने कहा है कि बजट सत्र के दौरान सदन में बांग्लादेशी घुसपैठ, पश्चिम रेलवे फाटक के ओवरब्रिज निर्माण में लेटलतीफी समेत कई मुद्दे उठेंगे. इसके अलावा राजमहल विधानसभा क्षेत्र में आम लोगों की जो समस्याएं हैं, उसको भी सदन में उठायेंगे और सरकार से उस पर जवाब मांगेंगे.

पीएम आवास के लिए राशि आवंटन में होती है देरी

अनंत ओझा का कहना है कि पीएम आवास योजना शहरी के लिए राशि के आवंटन में लेटलतीफी का मामला उठेगा, तो राजमहल में इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराने, राजमहल में नये अनुमंडल कार्यालय का निर्माण कराने, मानिकचक-गंगा पुल बनाने, बिजली आपूर्ति सुचारु करने, आंगनबाड़ी केंद्रों में जुलाई माह से पोशक आहार नहीं मिलने, जिले में थाने की संख्या बढ़ाने और गंगा रिवर थाना जल्द से जल्द खोलने समेत कई अहम मुद्दे सदन में उठाये जायेंगे.

Also Read: Jharkhand News: राजमहल के श्मशान घाट में लकड़ी की किल्लत, अंतिम संस्कार के लिए उठानी पड़ रही परेशानी
बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दे होगा अहम

राजमहल के विधायक अनंत ओझा ने कहा है कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र सहित जिले में बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला बहुत बड़ा है. वह इस मुद्दे को सदन में उठायेंगे. इसके साथ-साथ मॉडल डिग्री कॉलेज, महिला कॉलेज और विभिन्न कॉलेजों में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति का मामला भी उठायेंगे. वहीं, स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी का मामला भी सदन में उठेगा. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति का मामला भी उठेगा. इतना ही नहीं, खासमहल की समस्या का मामला भी सदन में गूंजेगा. साहिबगंज में जर्जर सड़क भी एक मुद्दा है.

सिंचाई, गंगा कटाव का मुद्दा भी उठेगा

राजमहल विधायक अनंत ओझा बजट सत्र में क्षेत्र व जिले में सिंचाई का मुद्दा भी उठायेंगे. उनका कहना है कि किसानों की खेतों तक सिंचाई के लिए पानी मिले, यह सरकार से सुनिश्चित करने की मांग करेंगे. कहा कि गंगा नदी के होते हुए जिले के किसान मानसून पर आश्रित हैं. श्रीधर सहित राजमहल विस क्षेत्र में गंगा किनारे होने वाले कटाव का मुद्दा एक बार फिर वह सदन में उठायेंगे. छात्रों को जाति, निवास, आय, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्या से भी राज्य की सबसे बड़ी पंचायत को अवगत करायेंगे और उसके समाधान की मांग करेंगे.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के इस श्मशान घाट में मोबाइल की रोशनी में हो रहा दाह संस्कार, लोगों ने की ये मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें