पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सेना मुख्यालय फोर्ट विलियम (Eastern Command HeadQuarter Fort William) के पास ड्रोन उड़ा रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी उम्र 20 साल बतायी गयी है. बिना किसी अनुमति के ड्रोन (DRONE) उड़ाने के आरोप में दोनों विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनकी संदिग्ध गतिविधियों की जांच शुरू कर दी गयी है. कोर्ट ने दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को 23 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
इन दोनों संदिग्ध बांग्लादेशियों की पहचान मोहम्मद सिफत (20) और मोहम्मद जिल्लुर रहमान (20) के रूप में हुई है. दोनों बांग्लादेश के राजशाही इलाके के रहने वाले हैं. दोनों विक्टोरिया मेमोरियल हॉल परिसर (Victoria Memorial Hall Campus) में बिना किसी अनुमति के ड्रोन उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किये गये हैं. हेस्टिंग्स थाना की पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया. उनके पास से कैमरा लगा हुआ ड्रोन पुलिस ने जब्त कर लिया है.
Also Read: Special Story: काली पूजा की आड़ में काला धन को सफेद करते थे अणुव्रत मंडल! 570 तोला सोना पर CBI की नजर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विक्टोरिया मेमोरियल के सुरक्षाकर्मी बुद्धदेव कर्मकार ने इसकी शिकायत हेस्टिंग्स थाने में दर्ज करायी थी. शिकायत में बताया गया कि बुधवार को दो युवकों को विक्टोरिया मेमोरियल परिसर में ड्रोन उड़ाते देखा गया. ड्रोन में कैमरा लगा था. वे उस कैमरे में विक्टोरिया व इसके आसपास की तस्वीरें कैद कर रहे थे. तुरंत दोनों को पकड़ा गया. पूछताछ में उनके बांग्लादेशी नागरिक होने का पता चला. प्राथमिक तौर पर पूछताछ के बाद दोनों को हेस्टिंग्स थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पुलिस ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है. दोनों विक्टोरिया में क्यों ड्रोन उड़ा रहे थे. वे ड्रोन के साथ कैसे भीतर प्रवेश कर गये. गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जांच में उन्हें क्यों नहीं पकड़ा. वे किस मकसद से ऐसा कर रहे थे. इन सवालों के जवाब पुलिस दोनों युवकों से मांग रही है. बता दें कि भारतीय सेना के पूर्वी कमान का मुख्यालय फोर्ट विलियम विक्टोरिया मेमोरियल से कुछ ही दूरी पर स्थित है.
Also Read: Special Report: 7 साल में 18 BJP कार्यकर्ता की हत्या, अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी पर आयी ये प्रतिक्रिया
पुलिस ने बताया कि दोनों युवक विक्टोरिया मेमोरियल हॉल के उत्तरी दिशा में स्थित पहले तल की बालकनी से ड्रोन उड़ा रहे थे. तस्वीरें ले रहे थे. सीआईएसएफ के एएसआई बुद्धदेव कर्मकार ने इन्हें ऐसा करते देखा, तो पकड़ा. पता किया जा रहा है कि आखिर उनका उद्देश्य क्या था? क्या उन्होंने फोर्ट विलियम की भी कुछ संवेदनशील तस्वीरें खींचीं हैं? सेना मुख्यालय के पास हुई ऐसी गतिविधि ने सीआईएसएफ की चिंता बढ़ा दी है.
पुलिस ने बताया है कि इन दोनों बांग्लादेशी नागरिकों ने एक साथ कई कानूनों का उल्लंघन किया है. विक्टोरिया मेमोरियल में बिना किसी वैध अनुमति के कैमरा लगा ड्रोन लेकर दाखिल हुए. उसे न केवल उड़ाया बल्कि उससे विक्टोरिया मेमोरियल और उसके आसपास की तस्वीरें भी ली. इन लोगों ने एयरक्राफ्ट ऐक्ट के साथ-साथ फॉरनर्स ऐक्ट 1946 का भी उल्लंघन किया है. मामले की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट – विकास कुमार गुप्ता