15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: शादी से पहले युवती पर संबंध बनाने का दबाव, मना करने पर 11 दिन पहले खत्म किया रिश्ता, मामला दर्ज

बरेली में एक युवक ने शादी से 1 दिन पहले इसलिए रिश्ता खत्म कर दिया, क्योंकि युवती ने उसके दबाव में आकर शारीरिक संबंध नहीं बनाया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Bareilly News: बरेली में एक युवक शादी से पहले युवती पर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. युवती ने शादी से पहले संबंध बनाने से इंकार कर दिया. इससे खफा युवक ने शादी से 11 दिन पहले रिश्ता खत्म कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

तिलक और गोद भराई की रस्म हो चुकी थी

दरअसल, डेलापीर की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी बिहारीपुर मेमरान निवासी संजीव से 25 नवंबर को होनी थी. शादी से पहले 25 जून को तिलक और 12 जुलाई को गोद भराई की रस्म पूरी कर ली गई. जिसमें सोने की चेन, अंगूठी के साथ हजारों रुपये के कपड़े और 55 हजार रुपये नकद दिये थे. इसके अलावा एक लाख 20 हजार रुपए नकद और 40 हजार रुपये लड़के के बैंक में दहेज का सामान खरीदने के लिये ट्रांसफर किये गए.

शादी से पहले संबंध बनाने का बनाया दबाव

वहीं, शादी तय होने के बाद आरोपी लड़के संजीव ने फोन से संपर्क बनाकर पीड़िता से मिलना जुलना शुरू कर दिया. इसके बाद शादी का हवाला देकर जबरन संबंध बनाने की कई बार कोशिश की. इसके साथ ही 14 अक्टूबर को शादी तोड़ने की धमकी देते हुए आरोपी युवती को एक होटल में ले गया, जहां पहले से ही कमरा बुक कर रखा था. यहां आरोपी ने युवती से जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की.

Also Read: Bareilly News: बरेली में सेंट्रल जेल के सिपाहियों ने की ऑटो चालक की पिटाई, पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप
आरोपी करने लगा था प्रताड़ित

इसके बाद भी कई बार फोन पर अकेले मिलने का दबाव बनाया, जिसकी रिकॉर्डिंग भी पीड़िता के पास है. 25 अक्टूबर को आरोपी संजीव पीड़िता के ऑफिस आया और बहला फूसलाकर उसकी स्कूटी ले गया. वहीं एक नवंबर को खुद के लिये सामान लेने के नाम पर 50 हजार रुपए ले गया. इसके बाद से ही आरापी शादी को लेकर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने लगा.

Also Read: Bareilly News: बरेली में देवरों ने भाभी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, थाने जाने पर शौहर ने दिया तीन तलाक
मामला दर्ज

इधर, आरोपी की मां भी अपने बेटे की शादी को लेकर टाल मटोल करने लगी. वहीं कई बार उसके मां और पिता महेन्द्र पाल सिंह दहेज की मांग कर चुके है. रिश्ता तय करवाने वाली पीड़िता की रिश्तेदार भी पैसा न मिलने की बात फैलाकर बदनाम करने की धमकी दे रही है. इस मामले में इज्जतनगर पुलिस ने युवक समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें