Bareilly News: बरेली की नवाबगंज तहसील में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम मानवेंद्र सिंह ने लोगों की शिकायतों को सुना. इसके साथ ही डीएम ने धारा-67 के तहत सरकारी भूमि को दस दिन में कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने यहां चकरोड भी मिट्टी डालकर दुरुस्त कराने के निर्देश दिए, जिससे लोगों का चकरोड से आवागमन हो सके. समाधान दिवस में 55 फरियादियों ने शिकायत दर्ज कराई. इसमें से 11 शिकायतों का तुरंत निस्तारण कराया गया.
बता दें कि, हर शनिवार को आयोजित होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस भाई दूज के चलते सोमवार को आयोजित किया गया. डीएम और एसएसपी अन्य अफसरों के साथ नवाबगंज तहसील पहुंचे. डीएम ने सभी ग्राम पंचायतों में सरकारी जमीन से कब्जों को दस दिन में हटाने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा, अवैध कब्जों को धारा- 67 के तहत ग्राम विकास अधिकारी हटवाएं.
Also Read: Bareilly News: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम से पहले स्कूलों की जियो टैगिंग, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा
डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त सभी लंबित शिकायतों का एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करने की हिदायत दी. शिकायतों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा. चकरोड की पैमाइश और मिट्टी डलवाने के कार्य को भी तत्काल कराने के निर्देश दिए. रामकुमारी गंगवार पत्नी हरीशंकर ने बताया कि विपक्षी सोहन लाल ने उनकी खेत की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है. इस पर डीएम ने एसडीएम को दस दिन के अंदर कार्रवाई के निर्देश दिए.
Also Read: Bareilly News: बरेली में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, मतदाताओं ने जताई नाराजगी
विजयपाल निवासी फरीदपुर गंगा उर्फ नवादा ने बताया कि उनके गांव से पोलिंग बूथ अत्यधिक दूर है. इससे लोगों को बूथ पर पहुंचने में कठिनाई होती है. डीएम ने तहसीलदार नवाबगंज को पोलिंग बूथ गांव के पास बनवाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही तमाम अन्य लोगों ने भी शिकायत की. सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पुलिस से जुड़े मामलों की शिकायत सुनकर निस्तारण कराया.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद