16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: रामपुर और शाहजहांपुर के दारोगा की गिरफ्तारी के आदेश, कोर्ट में पेश नहीं होने पर कार्रवाई

विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट अनिल कुमार सेठ ने इंस्पेक्टर पंकज पंत और दारोगा शुजा उर्रहमान की गिरफ्तार के आदेश दिए हैं. दोनों पुलिसकर्मियों को अदालत ने कई बार गवाही के लिए समन भेजा था, लेकिन यह दोनों पेश नहीं हुए थे. जिसके बाद कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं.

विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट अनिल कुमार सेठ ने शाहजहांपुर और रामपुर के एसपी को इंस्पेक्टर पंकज पंत और दारोगा शुजा उर्रहमान को गिरफ्तार कर 26 अक्टूबर को अदालत में पेश करने का आदेश दिया है.

यह दोनों पॉक्सो एक्ट में गवाही के लिए काफी समय से अदालत में नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते मुकदमे की सुनवाई प्रभावित हो रही है. अदालत कई बार समन भेजे चुकीं है. मगर, वह नहीं आए. इसलिए अदालत से गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.

बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में कुछ वर्ष पहले एक महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. पॉक्सो एक्ट का मुकदमा थाना बहेड़ी में दर्ज किया गया. उस वक्त थाना प्रभारी पंकज पंत और दारोगा शुजा उर्रहमान थे. वर्तमान में पंकज पंत रामपुर जनपद के थाना पटवाई के प्रभारी हैं, जबकि शुजा उर्रहमान जनपद शाहजहांपुर के थाना मीरानपुर कटरा में तैनात हैं.

Also Read: Bareilly News: घनी आबादी में पटाखे बेचने पर सख्ती, 200 दुकानों पर पुलिस कार्रवाई का खतरा

अदालत ने कई बार गवाही के लिए समन भेजा था, लेकिन यह दोनों पेश नहीं हुए. इसलिए दारोगा शुजा उर्रहमान का पहले ही वेतन रोकने का आदेश दिया जा चुका है, जबकि अब विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट अनिल कुमार सेठ ने रामपुर और शाहजहांपुर के एसपी को गिरफ्तारी कर 26 अक्टूबर को अदालत में पेश करने का आदेश दिया है. ऐसे में अब दोनों ही पुलिसकर्मियों पर गिरफ्तारी और कार्रवाई की तलवार लटक गई है.

Also Read: Bareilly News: बरेली में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

इनपुट- मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें