Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) की ओर से जल्द ही यूजी के चार सत्र 2016-19, 2017-20, 2018-21 और 2019-22 के लिए जेनेरिक पेपर की स्पेशल परीक्षा आयाजित की जायेगी. हालांकि यह परीक्षा अनिवार्य नहीं होगी. इच्छुक छात्र ही यह परीक्षा देंगे. यह निर्णय विवि की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो शुकदेव भोइ ने की. इन सभी सत्र के एक-एक जेनरिक पेपर की परीक्षा कराने की सहमति बन गयी. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि जो छात्र यह परीक्षा नहीं देंगे, उनकी डिग्री भी मान्य होगी. परीक्षा की तिथि जारी करने से पहले विवि एक टीम गठित करेगी. यह टीम राज्य के विभिन्न विवि द्वारा ली जा रही जेनरिक पेपर की परीक्षा का अध्ययन करेगी. इसी आधार पर टीम अपनी रिपोर्ट देगी. फिर विवि में इसके आधार पर ही परीक्षा ली जायेगी.
पीके रॉय में संचालित होगा फॉरेन लैंग्वेज का सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स
एकेडमिक काउंसिल ने फॉरेन लैंग्वेज विभाग की ओर से चार में तीन कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह कोर्स पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में संचालित होंगे. यह सभी कोर्स जर्मन लैंग्वेज से संबंधित है. इनमें सर्टिफिकेट कोर्स ऑफ प्रोफिएंसी इन जर्मन लैंग्वेज, डिप्लोमा इन प्रोफिएंसी इन जर्मन लैंग्वेज है और एडवांस डिप्लोमा इन जर्मन लैंग्वेज, लिटरेचर एंड ट्रांसलेशन है. यह चारों कोर्स पीजी जर्मन कोर्स के लिए फीडर का काम करेंगे. इन कोर्स को करने वाले छात्र बीबीएमकेयू में इस भाषा में पीजी कर सकते हैं.
एनइपी पर आधारित यूजी की नये सिलेबस को मंजूरी : ए़केडमिक काउंसिल ने यूजी सत्र 2023-27 के सिलेबस को मंजूरी दे दी है. नये सिलेबस में काफी बदलाव किया गया है. अब छात्र को प्रत्येक सेमेस्टर में मेजर पेपर चार क्रेडिट का पढ़ना होगा. बैठक में इसके साथ पीएचडी रेगुलेशन 2022 को विवि में लागू करने का निर्णय लिया गया है. इस के साथ है इस बैठक में पिछली एकेडमिक काउंसिल की बैठकों में लिए गये निर्णयों को अनुमोदित किया गया. बैठक में सभी डीन, सभी विभागाध्यक्ष व सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य उपस्थित थे.
अल्पसंख्यक, संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए आज से
बीबीएमकेयू के अल्पसंख्यक व संबद्ध कॉलेजों के यूजी में नामांकन के लिए फिर से आवेदन आमंत्रित किया जायेगा. इसके लिए 13 अगस्त से फिर से चांसलर पोर्टल खुला. पोर्टल 22 अगस्त तक खुला रहेगा. इसमें आवेदन देने वाले विद्यार्थियों के लिए मेरिट लिस्ट 24 अगस्त को जारी की जायेगी. चयनित छात्र 25 से 31 अगस्त के बीच अपने कॉलेजों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर नामांकन ले सकते हैं. हालांकि छात्र उन्हीं विषयों के लिए आवेदन दे सकते है, जिनमें पहले कम आवेदन आयें हैं. जिन विषयों में पहले ही अधिक आवेदन आ गये हैं, इन विषयों के लिए इस बार आवेदन आमंत्रित नहीं किये जा रहे हैं. इनके साथ ही इस बार इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र भी अल्पसंख्यक और संबद्ध कॉलेजों के लिए आवेदन दे सकते हैं. इन निर्णयों को लेकर विवि द्वारा शनिवार को नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
16 को जारी होगी मेरिट लिस्ट
बीबीएमकेयू के कॉलेजों में यूजी में नामांकन के लिए पहले चरण के लिए आमंत्रित आवेदन के आधार पर तीसरी मेरिट लिस्ट और दूसरे चरण में आये नन सीयूइटी आवेदनों में से चयनित छात्रों की सेकेंड मेरिट लिस्ट 16 अगस्त को जारी की जायेगी. वहीं कॉलेजों में इनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी 16 अगस्त से शुरू हो जायेगा. यह 24 अगस्त तक जारी रहेगा. वहीं जिन विषयों में सभी छात्रों का चयनित किया गया है. उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अभी जारी रहेगा.
नये अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में छात्र फिर से कर सकते हैं आवेदन
बीबीएमकेयू के तीन नये अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में फिर से आवेदन आमंत्रित किया जायेगा. इनके लिए भी 13 अगस्त से चांसलर पोर्टल खुलेगा. छात्र 22 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. इनमें जामाडोबा डिग्री कॉलेज और गोमिया डिग्री कॉलेज में इतिहास को छोड़कर विषयों के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है. इन कॉलेजों में नामांकन के लिए चयनित छात्रों की मेरिट लिस्ट 24 अगस्त को जारी की जायेगी. छात्र 25 से 31 अगस्त के बीच कॉलेजों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर नामांकन ले सकते हैं. बता दें कि नये डिग्री कॉलेजों में अभी तक सबसे अधिक नामांकन डिग्री कॉलेज गोमिया में हुआ है. करीब 370 छात्रों ने नामांकन लिया है. वहीं डिग्री कॉलेज जामाडोबा में 350 के करीब नामांकन हुआ है. वहीं डिग्री कॉलेज टुंडी में करीब 80 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. इन में से प्रत्येक कॉलेज में एक हजार सीट है. तीनों कॉलेजों में पहले दो चरण में आवेदन भी आये थे.
25 से होगी बीएड सेम तीन की परीक्षा
बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग ने बीएड सेमेस्टर तीन (सत्र 2021-23) के लिए परीक्षा तिथि शनिवार को जारी कर दी. यह परीक्षा 25 और 26 अगस्त को ली जायेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11.30 तक और दूसरी पाली परीक्षा दो बजे से 3.30 तक ली जायेगी. विवि परीक्षा विभाग ने बीएड की परीक्षाओं के लिए धनबाद व बोकारो के लिए अलग अलग केंद्र बनाया है. धनबाद के सभी 15 बीएड कॉलेज के लिए पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जबकि बोकारो के सभी 11 बीएड कॉलेजों के लिए चास कॉलेज, चास का केंद्र बनाया गया है.