मुंबई : भारतीय टीम के पूर्व किक्रेटर और दुनिया के जाने माने कमेंटर संजय मांजरेकर को भारतीय किक्रेट बोर्ड ने मांजरेकर को अपने सालाना कमेंट्री पैनल से हटा दिया है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकावला धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन वारिश के कारण मैच रद्य हो गया. वहीं मैच से पहले और बाद में होने वाले शो के लिए संजय मांजरेकर नहीं आए. जिसके चलते बोर्ड ने यह कदम उठाया.
संजय मांजरेकर के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है सोशल मीडिया पर वह अपनी विवादित टिप्पणी के लिए जाने जाते है. 2019 के विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पर उनके खेलने के तरीके को लेकर टिप्पणी की थी जिसकी बाद में उनकी जमकर आलोचना हुई थी. वहीं जडेजा ने भी उनको करारा जबाव दिया था.
इतना ही नहीं बीते साल गुलाबी गेंद टेस्ट के दौरान वो अपने साथी कंमेटर हर्षा भोगले से भिड़ गए थे. भोगले पर टिप्पणी करना थोड़ा आचर्यजनक था क्योकि यह जोड़ी 20 से ज्यादा कमेंट्री बॉक्स साझा कर चुकी थी. ईएसपीएन को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें ये सब भूलने में एक साल लगे.हालांकि उन्होंने बाद में माफी मांग ली थी.
पिछले कुछ वर्षो में बीसीसीआई के कंमेट्री पैनल से बहार होने वाले मांजरेकर दूसरे दिग्गज है. इससे पहले बोर्ड ने 2016 में हर्षा भोगले को भी कमेंट्री पैनल से हटा दिया था.हालांकि बोर्ड ने कोई करण नहीं बताया था लेकिन लोगों का मानन था कि बॉलीवुड महानायक अभिताभ बच्चन की आलोचना को लेकर बोर्ड ने भोगले को बहार का रास्ता दिखाया था.
साल 1996 में संजय मांजरेकर ने क्रिक्रेट को अलविदा कहा था.उसके बाद वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुकाबलों के लिए कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे. लेकिन खबर की मानें तो बीसीसीआई मैचों के लिए उन्हें अच्छा नहीं माना गया है. कयास लगाए जा रहे है कि 15 अप्रैल के बाद ही आईपीएल शुरू सकता है और रिपोर्ट के मुताविक मांजरेकर आईपीएल मैचों के दौरान कंमेट्री पैनल का हिस्सा नहीं होंगे.