12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : बीसीसीएल ने उत्पादन, डिस्पैच और ओबी रिमूवल में बनाया रिकॉर्ड, देखें आंकड़ा

बीसीसीएल के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई माह में कंपनी ने 3.36 मिलियन टन उत्पादन व 3.39 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है. जबकि 13.58 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबी (ओवर बर्डेन) रिमूवल किया है.

बीसीसीएल ने कंपनी के स्थापना के बाद से उच्चतम कोयला उत्पादन, डिस्पैच व ओबी रिमूवल के आंकड़े दर्ज करते हुए जुलाई महीने में एक रिकॉर्ड बनाया है. बीसीसीएल के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई माह में कंपनी ने 3.36 मिलियन टन उत्पादन व 3.39 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है. जबकि 13.58 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबी (ओवर बर्डेन) रिमूवल किया है. इस दौरान बीसीसीएल का उत्पादन ग्रोथ 15.1 प्रतिशत, डिस्पैच का ग्रोथ 13.5 प्रतिशत व ओबी रिमूवस का ग्रोथ 44.4 प्रतिशत पॉजिटीव है. बीसीसीएल सीएमडी समीनद दत्ता ने कंपनी के प्रतिबद्ध टीम (अधिकारी व कर्मचारी) बधाई दी है. साथ ही यह प्रदर्शन निरंतर जारी रखने पर जोर दिया है.

..और मासिक लक्ष्य से पीछे रह गयी कंपनी

एक ओर बीसीसीएल कोयला उत्पादन, डिस्पैच व ओबी रिमूवल रिकॉर्ड बनाया है. वहीं दूसरी ओर कंपनी अपने मासिक लक्ष्य से पीछे रह गयी है. बीसीसीएल के आंकड़ों पर गौर करें तो चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के जुलाई माह में डब्ल्यूजे एरिया को छोड़ कंपनी की अन्य सभी 11 एरिया अपने लक्ष्य के मुताबिक कोयले का उत्पादन सुनिश्चित नहीं कर सकी है. बीसीसीएल द्वारा निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक जुलाई माह में 3.58 मिलियन टन उत्पादन व 3.40 मिलियन टन कोयला डिस्पैच करना था. जबकि कंपनी अपने लक्ष्य का 94 प्रतिशत उत्पादन किया है. हालांकि कि बीसीसीएल अपने लक्ष्य के 100 प्रतिशत कोयला डिस्पैच किया है, जबकि ओबी रिमूवल लक्ष्य का 133 प्रतिशत किया है.

पांच माह में 13.13 मिलियन टन कोयला उत्पादन

चालू वित्तीय वर्ष के पांच माह (अप्रैल से जुलाई) बीसीसीएल ने कुल 13.13 मिलियन टन उत्पादन व 13.02 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है, जबकि इस दौरान कंपनी का लक्ष्य 14.33 मिलियन टन कोयला उत्पादन व डिस्पैच का लक्ष्य निर्धारित था. यानी बीसीसीएल अपने वार्षिक लक्ष्य का 92 प्रतिशत उत्पादन व 91 प्रतिशत कोयला डिस्पैच किया है. हालांकि कि इस दौरान कंपनी का उत्पादन में 21.7 प्रतिशत व डिस्पैच में 10.1 प्रतिशत का पॉजिटीव ग्रोथ है. जो कंपनी के लिए अच्छे संकेत है.

Also Read: धनबाद के मुगमा में भू-धंसान का बढ़ा दायरा, ग्रामीणों में दहशत

उत्पादन में 212.1 प्रतिशत के पॉजिटीव ग्रोथ में है बरोरा एरिया

जुलाई माह में बीसीसीएल के बरोरा एरिया का सर्वाधिक 212.1 प्रतिशत के पॉजिटीव ग्रोथ में है. इसके अलावे बस्ताकोला एरिया 36.7 प्रतिशत, सीबी एरिया 26 प्रतिशत व कतरास एरिया का उत्पादन ग्रोथ 12 प्रतिशत पॉजिटीव ग्रोथ में है. वही गोविंदपुर, पीबी, इजे, कुसुंडा व डब्ल्यूजे एरिया का उत्पादन ग्रोथ निगेटिव में चल रहा है. उक्त माह में लक्ष्य के मुताबिक कोयला उत्पादन की बात करें तो डब्स्यूजे एरिया ने अपने लक्ष्य का 133 प्रतिशत, लोदना 99 प्रतिशत, बस्ताकोला व बरोरा एरिया 98 प्रतिशत, कुसुंडा 97 प्रतिशत व कतरास एरिया ने अपने लक्ष्य का 96 प्रतिशत कोयला उत्पादन किया है.

Undefined
धनबाद : बीसीसीएल ने उत्पादन, डिस्पैच और ओबी रिमूवल में बनाया रिकॉर्ड, देखें आंकड़ा 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें