बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार दोपहर बीडीए ने शराब माफिया मनोज जयसवाल के 21 डाउन टाउन नाम से संचालित बार और रेस्टोरेंट को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. भवन मालिक ने बीडीए की कार्रवाई का काफी विरोध किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में उसकी एक भी नहीं चली.
आपको बता दें कि करीब 100 करोड़ रुपये टैक्स चोरी के आरोपी शराब माफिया मनोज जायसवाल जेल में बंद है. शराब माफिया आवासीय भवन में व्यवसायिक 21 डाउन टाउन बार और रेस्टोरेंट चला रहा था. बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने भवन मालिक को नोटिस दिया था, लेकिन इसके बाद भी व्यवसायिक कार्य बंद नहीं किया गया. जिसके चलते बीडीए की टीम छह जेसीबी मशीन और भारी पुलिस बल के साथ 21 डाउन टाउन पहुंची. टीम ने भवन ध्वस्त करने की कार्रवाई की, तो भवन मालिक ने विरोध किया. हालांकि पुलिस ने भवन मालिक को कार्रवाई की चेतावनी दी. इसके बाद करीब एक घंटे में ही भवन को ध्वस्त कर दिया गया.
Also Read: बरेली में SP-BJP को भीतरघात से हार का खतरा, कांग्रेस को बाहरी-अंदरूनी का नुकसान, इन सीटों पर बदले समीकरण
शराब माफिया मनोज जयसवाल को एसटीएफ ने 29 जनवरी को लखनऊ से गिरफ्तार किया था. शराब माफिया पर 100 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप है. इसके साथ ही 25 हजार का ईनाम घोषित था, जबकि 50 हजार के ईनामी अजय जायसवाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. यह मनोज जयसवाल के चाचा हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद