11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sangeet Mela: भाजपा के खिलाफ खड़े हों संगीत जगत के लोग, ममता बोलीं, बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगे

Sangeet Mela: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने एक बार फिर कहा है कि वह बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगी. बुधवार को संगीत मेला के उद्घाटन समारोह से विभाजन की राजनीति के खिलाफ हमला बोलते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि चाहे जितनी भी निंदा कर लें. हम बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगे.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने एक बार फिर कहा है कि वह बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगी. बुधवार को संगीत मेला के उद्घाटन समारोह से विभाजन की राजनीति के खिलाफ हमला बोलते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि चाहे जितनी भी निंदा कर लें. हम बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगे.

उन्होंने संगीत व सांस्कृतिक जगत के लोगों से विभाजन की राजनीति के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया. बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना व संस्कृति विभाग की ओर से संगीत क्षेत्र से जुड़े कलाकारों को संगीत महासम्मान व संगीत सम्मान अवार्ड प्रदान किया गया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिये बगैर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग बंगाल को गुजरात जैसा बनाने की बात कर रहे हैं, वह चाहे जितनी भी निंदा कर लें, बंगाल को कितना भी बदनाम करें. बंगाल के आस-पास भी कोई नहीं आ सकता. हम बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगे.

Also Read: पश्चिम बंगाल में बढ़ी दल बदल की संस्कृति, ममता बनर्जी ने 40 से अधिक विधायकों को तृणमूल में शामिल करवाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल में विभाजन की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. यहां लोगों के धर्म बेशक अलग-अलग हैं, लेकिन लोगों में एकता है. पूरी मानव जाति एक परिवार है. बंगाल में अब विभाजन की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार की राजनीति के खिलाफ संगीत जगत के लोगों को विशेष भूमिका निभानी होगी.

Also Read: बंगाल में नहीं थम रही राजनीतिक हिंसा, पूर्वी मेदिनीपुर के रामनगर में तृणमूल-भाजपा में भिड़ंत

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें