16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB Chunav 2021 : टिकट बंटवारे के बाद बागी हुए BJP के कार्यकर्ता? पार्टी कैंडिडेट के पोस्टर पर टांग दी जूते की माला

bengal chunav 2021, bjp candidate list : पश्चिम मेदिनीपुर की दासपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने प्रशांत बेरा को प्रत्याशी बनाया है. उक्त क्षेत्र में उनके खिलाफ माहौल देखा जा रहा है. दासपुर के कुछ इलाकों में लोगों को प्रशांत बेरा पसंद नहीं हैं. स्थानीय लोग यहां से कोई और लोकल चेहरा चाहते थे. स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री बेरा की फोटो में जूते की माला टांग कर विरोध प्रदर्शन किया

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा टिकट की घोषणा के बाद से ही राज्य के कई इलाकों में पार्टी के कार्यकर्ता विरोध में उतर आए हैं. पार्टी कार्यकर्ता हाईकमान के फैसले के खिलाफ लगातार मुखर होकर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. ताजा मामला पश्चिम मेदिनीपुर की दासपुर विधानसभा सीट से जुड़ी है.

पश्चिम मेदिनीपुर की दासपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने प्रशांत बेरा को प्रत्याशी बनाया है. उक्त क्षेत्र में उनके खिलाफ माहौल देखा जा रहा है. दासपुर के कुछ इलाकों में लोगों को प्रशांत बेरा पसंद नहीं हैं. स्थानीय लोग यहां से कोई और लोकल चेहरा चाहते थे. स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री बेरा की फोटो में जूते की माला टांग कर विरोध प्रदर्शन किया. उनका दावा है कि इलाके में भाजपा की स्थिति मजबूत है. पर गलत व्यक्ति को पार्टी का टिकट दिया गया है.

58 सीटों पर कैंडिडेट घोषित- बीजेपी ने 58 सीटों पर अब तक प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने पहले और दूसरे फेज के कैंडिडेट का ही एलान किया है. बीजेपी ने पहले दिन 57 कैंडिडेट की घोषणा की, जबकि दूसरे दिन काशीपुर सीट के लिए उम्मीदवार चयन का एलान किया गया.

वहीं एक अन्य मामले में प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस, मिथुन चक्रवर्ती के साथ-साथ उनके प्रशंसकों का भी अपमान कर रही. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही तृणमूल कह रही है कि भाजपा ने ब्लैकमेल कर मिथुन को पार्टी में शामिल कराया है, यह न केवल मिथुन बल्कि उनके प्रशंसकों का भी अपमान है, जबकि तृणमूल ने कभी मिथुन को राज्यसभा में भेजा था

Also Read: Bengal Chunav 2021: नंदीग्राम में ‘मां दुर्गा’ को हरा नहीं सकता ‘महिषासुर’, TMC नेता का BJP पर हमला

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें