Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी घायल हैं. खुद को ‘घायल बाघिन’ कह रही हैं. व्हील चेयर पर बैठकर जनता के दर-दर पर जाकर गुहार लगा रही हैं. ममता को जनता की ‘ममता’ चाहिए. बंगाल में हैट्रिक मारनी है. आम इंसान टूटे पैर के साथ बेड पर आराम फरमाता है. ममता बनर्जी आम नहीं खास नेता हैं. टूटे पैर के साथ सड़क पर उतरी हैं. टीएमसी कार्यकर्ता पदयात्रा कर रहे हैं. ममता बनर्जी सड़क पर व्हील चेयर पर सवार होकर कार्यकर्ताओं के साथ चल रही हैं. आम जनता सड़क किनारे से देख रही है. ममता बनर्जी को चुनाव की फिक्र है. बीजेपी ‘चोट’ को नौटंकी करार देने में लगी है. ममता ‘दीदी’ असली व्हील चेयर पर चुनाव प्रचार में लगी हैं.
सोशल मीडिया पर टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी के ‘चोट’ की फिक्र जताई जा रही है. चुनाव आयोग की कार्रवाई पर ट्विटर यूजर्स नाराज हैं. उनका मानना है कि चुनाव आयोग झूठ-मूठ की कार्रवाई कर रहा है. ममता बनर्जी की ‘चोट’ का असली गुनहगार पोल है. पोल के ऊपर कार्रवाई नहीं की जा रही है. पोल सड़क के किनारे नहीं होता तो कुछ नहीं होता. दीदी को व्हील चेयर की जरूरत नहीं पड़ती. चुनाव आयोग को कार्रवाई नहीं करनी पड़ती. नंदीग्राम गलत वजह से वर्ल्ड फेमस नहीं होता. कार्तिकेय नामक ट्विटर यूजर ने लिखा है ‘पोल पर क्या कहना है? पोल के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं? सारा कसूर सड़क किनारे खड़े पोल का है. वो अंधा था क्या? वो साइड नहीं हो सकता था…’
Also Read: मुझे दर्द की परवाह नहीं, व्हील चेयर पर बैठकर घर-घर में जाऊंगी, साजिश करने वालों की हार तय…Rofl 😁😁😁 pic.twitter.com/dr4dwmE1nU
— Divya Saxena Rastogi -दिव्या सक्सेना रस्तोगी (@Divsbabs) March 14, 2021
सीएम ममता बनर्जी की चोट पर सियासत के साथ ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. सोशल मीडिया यूजर्स ममता की ‘चोट’ पर तंज कसने से पीछे नहीं हैं. कई यूजर्स ‘PAWRI हो रही है’ की तर्ज पर मीम्स शेयर करने में जुटे हुए हैं. कोई सीएम ममता बनर्जी को एक्ट्रेस करार दे रहा है तो कोई ममता बनर्जी की ‘चोट’ की वजह प्रशांत किशोर को बता रहा है. बताते चलें नंदीग्राम में नामांकन भरने के बाद शाम में ममता बनर्जी को चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में दाखिल कराया गया था. 48 घंटे बाद ममता बनर्जी अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं थीं. रविवार को व्हील चेयर पर ममता बनर्जी पदयात्रा में शामिल हुईं. वहीं ट्विटर यूजर्स ने उनकी ‘क्लास’ लगा दी.