21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के डीजीपी मनोज मालवीय के नाम पर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाने के आरोप में राजस्थान से युवक गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि फर्जी प्रोफाइल तैयार करनेवाला राजस्थान में रहता है. इसके बाद लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की एक टीम उदयपुर गयी और युवक को गिरफ्तार कर लिया.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल पुलिस के डीजीपी मनोज मालवीय का फर्जी प्रोफाइल तैयार करने के आरोप में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने राजस्थान के उदयपुर से गणेश लाल (29) नामक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है. उसे राजस्थान से कोलकाता लाकर बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. वहां पुलिस ने आरोपी को 17 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. पुलिस के मुताबिक डीजीपी के निजी सहायक ने इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में दर्ज करायी थी. इसमें कहा गया कि किसी व्यक्ति ने डीजीपी मनोज मालवीय के नाम पर सोशल साइट पर फर्जी प्रोफाइल तैयार किया है.


शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत बनाये गये फर्जी प्रोफाइल को कर दिया था डिलीट

कई परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया है. हालांकि शिकायत मिलते ही पुलिस ने उस फर्जी फेसबुक प्रोफाइल को डिलीट कर दिया. जिसके कारण किसी भी व्यक्ति को इससे कोई आर्थिक नुकसान नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि फर्जी प्रोफाइल तैयार करनेवाला राजस्थान में रहता है. इसके बाद लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की एक टीम उदयपुर गयी और युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसने ऐसा क्यों किया, इसके पीछे उसका क्या मकशद था, पुलिस इस बारे में पता लगा रही है.

Also Read: Bengal Teacher Scam : अभिषेक बनर्जी महज 1 घंटे के अंदर ईडी कार्यालय से बाहर निकले, सौंपा 6000 पन्नों का जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें