16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे चरण में हिंसा की घटनाओं के बीच 79.90% मतदान, कूचबिहार में फायरिंग के बावजूद बंपर वोटिंग

Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव के चौथे चरण के लिए शनिवार को शाम 6:30 बजे तक कुल 79.90 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान हिंसा की वजह से कूचबिहार के शीतलकुची में एक बूथ पर मतदान स्थगित करना पड़ा. चौथे चरण में हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरदुआर की 44 सीटों पर मतदान हुआ. चौथे चरण के मतदान में कूचबिहार में सर्वाधिक 84.76 फीसदी मतदान हुआ. इसके अलावा अलीपुरदुआर में 82.54, दक्षिण 24 परगना में 77.25, हावड़ा में 77.24 और हुगली में 79.75 फीसदी वोटिंग हुई.

Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव के चौथे चरण के लिए शनिवार को शाम 6:30 बजे तक कुल 79.90 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान हिंसा की वजह से कूचबिहार के शीतलकुची में एक बूथ पर मतदान स्थगित करना पड़ा. चौथे चरण में हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरदुआर की 44 सीटों पर मतदान हुआ. चौथे चरण के मतदान में कूचबिहार में सर्वाधिक 84.76 फीसदी मतदान हुआ. इसके अलावा अलीपुरदुआर में 82.54, दक्षिण 24 परगना में 77.25, हावड़ा में 77.24 और हुगली में 79.75 फीसदी वोटिंग हुई.

Also Read: नंदीग्राम में ‘हमले’ के 30 दिन, अब तक अपने पैरों पर नहीं ‘खड़ी’ हुई हैं TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी…
कूचबिहार के शीतलकुची में 85.57% मतदान

कूचबिहार के शीतलकुची में 85.57 % मतदान हुआ है. रविवार को भी शीतलकुची सुर्खियों में रहा. शीतलकुची में फायरिंग में चार लोगों की मौत के बाद राजनीतिक बयानबाजी जारी रही. बंगाल चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए चुनाव आयोग ने केंद्रीय पुलिस बल की 793 कंपनियां तैनाती की थी. इसके बाबजूद चौथे चरण में ही सर्वाधिक हिंसा हुई है.

कूचबिहार में कितनी वोटिंग?

कूचबिहार की नौ सीटों पर वोटिंग हुई. रविवार को आयोग के वोटिंग के आंकड़ों के अनुसार चार जिलों में सर्वाधिक मतदान कूचबिहार जिले में ही हुई है. कूचबिहार में कुल 84.76 प्रतिशत वोट डाले गये. इस जिले के मेकलीगंज में 87.31 %, माथाभांगा में 85.75 %, कूचबिहार उत्तर में 85.39 %, कूचबिहार दक्षिण में 82.48 %, शीतलकूची में 85.57 %, सीताई में 81.38 %, दिनहाटा में 80.69 %, नाटाबरी में 87.48 %, तूफानगंज में 88.30 % मतदान हुआ.

अलीपुरदुआर में कितनी वोटिंग?

जिले की पांच सीटों के लिए शनिवार को वोटिंग हुई है. इस जिले में कुल 82.54 % वोट पड़े हैं. इसके अलावा इस जिले के कुमारग्राम विधानसभा केंद्र पर में 84.52 %, कालचीनी में 78.69 % अलीपुरदुआर 84.44%, फालाकाटा 85.90% एवं मदारीहाट में 78.14 % वोट डाले गये हैं.

दक्षिण 24 परगना में कितनी वोटिंग?

दूसरे फेज में सबसे ज्यादा 11 सीटों पर वोटिंग इसी जिले में हुईं. यहां 77.25 फीसदी वोटिंग हुई है. सोनारपुर दक्षिण में 80.21 %, भांगड़ में 89.08, कसबा में 72.61%, जादवपुर में 71.25%, सोनारपुर उत्तर में 79.88%, टॉलीगंज में 72.61%, बेहला पूर्व में 71.51 %, बेहला पश्चिम में 73.49 %, महेशतल्ला में 80.91 %, बजबज में 84.13%, मटियाब्रुज में 76.54% वोटिंग हुई.

हावड़ा जिले में कितनी वोटिंग?

हावड़ा में 77.24 % वोट पड़े हैं. आयोग के आोकड़ों को अनुसार बाली में 71.32%, हावड़ा उत्तर 68.40, हावड़ा मध्य 73.09, शिवपुर 77.71%, हावड़ा दक्षिण 73.65%, सांकराइल 80.06%, पांचला 81.38% , उलबेड़िया पूर्व 82.36 % और डोमजूड़ 83.75% वोटिंग हुई है.

हुगली में कितनी वोटिंग? 

हुगली जिले के उत्तरपाड़ा में 76.57 %, श्रीरामपुर में 74.12%, चांपदानी में 76.12%, सिंगुर में 84.16% , चंदननगर में 78.45%, चुंचुड़ा 80.92, बालागढ़ में 84.46%, पांडुआ में 82.39%, सप्तग्राम में 81.76%, और चंडीतल्ला विधानसभा सीट पर 78.42 फीसदी मतदान हुआ है.

Also Read: दीदी आप तो ‘मां, माटी, मानुष’ की बात करती हैं, SHO अश्विनी कुमार की मॉब लिंचिंग पर आपकी ‘ममता’ कहां गई?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें