16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रोन से निगरानी के बावजूद पूर्वी बर्दवान में हिंसा, धरी रह गई सुरक्षा की सारी कोशिशें

west bengal election 2021 Violence despite monitoring by drone all efforts keep the security stranded in east Bardhaman : पूर्वी बर्दवान जिले में छठे चरण की वोटिंग के दौरान छिटपुट हिंसा की घटना घटी. गलसी विधानसभा क्षेत्र के सुजापुर क्षेत्र में वोटिंग के दौरान भी कई हिंसक घटना घटी. इलाके में हिंसा ना हो इसके लिए पुलिस ने ड्रोन की मदद ली. गलसी थाने की पुलिस ने ड्रोन की मदद से पूरे इलाके में ड्रोन से निगरानी की गयी. मगर ड्रोन की निगरानी के बावजूद जिले में घटी घटना ने पुलिस व्यवस्था की पोल खोल दी.

पूर्वी बर्दवान (मुकेश तिवारी) : पूर्वी बर्दवान जिले में छठे चरण की वोटिंग के दौरान छिटपुट हिंसा की घटना घटी. गलसी विधानसभा क्षेत्र के सुजापुर क्षेत्र में वोटिंग के दौरान भी कई हिंसक घटना घटी. इलाके में हिंसा ना हो इसके लिए पुलिस ने ड्रोन की मदद ली. गलसी थाने की पुलिस ने ड्रोन की मदद से पूरे इलाके में ड्रोन से निगरानी की गयी. मगर ड्रोन की निगरानी के बावजूद जिले में घटी घटना ने पुलिस व्यवस्था की पोल खोल दी.

जानकारी के मुताबिक सुबह से ही गलसी में हिंसा की घटना सामने आ रही थी. पहले आरोप मिली थी, बीजेपी के एजेंटों को गलसी के मनोहर सुजापुर गांव में 213 और 214 नंबर बूथों पर बैठने से रोक दिया गया. यहां तक उन एजेंटों से मारपीट भी की गयी. इस घटना को लेकर बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाया गया.

Also Read: औसग्राम में बीजेपी के बूथ कैंप पर हमला, तो गलसी के एक बूथ पर बिजली हुई गुल, इलाके में तनाव

टीएमसी समर्थकों पर चंचल दास बैराग्य नाम के बीजेपी समर्थक की पिटाई करने का भी आरोप सामने आया है. उन्हें पुरसा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. इसके बाद भी छिटपुट घटना घटी. गलसी में कोई घटना ना घटे, इसके लिए पुलिस ने ड्रोन का सहारा लिया और पूरी शाम ड्रोन से इलाके में नजर बनाये रखी. हालांकि ड्रोन के इस्तेमाल पर स्थानीय लोगों ने भी आरोप लगाया, ड्रोन के बावजूद पुलिस शांति बहाली में असफल रही.

Also Read: गलसी में हिंदू वोटर्स को मतदान से रोका, विरोध में समर्थकों के साथ धरने पर बैठे बीजेपी कैंडिडेट

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें