21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : पूर्व बर्दवान में धान व आलू की फसलों को व्यापक क्षति, किसान हलकान

बंगाल में ‘धान का कटोरा’ कहे जानेवाले पूर्व बर्दवान जिले के सभी हिस्सों में इस समय धान की कटाई व मड़ाई की जाती है. यह कार्य पौष के मध्य तक चलता है. लेकिन लगातार हो रही बारिश के बीच धान काटने का काम बंद हो गया है.

बर्दवान/पानागढ़,मुकेश तिवारी : चक्रवात मिचौंग के आंध्र प्रदेश पहुंचने के साथ ही पूर्व बर्दवान में भी लगातार बारिश हो रही है. फलस्वरूप कृषि की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस जिले में फसलों का भारी नुकसान हुआ है. ज्यादातर खेतों में तैयार धान काट कर सूखने के लिए रखा है. वहीं, आलू की बुआई के समय किसानों पर असामयिक बारिश की मार पड़ी है. कई जगह खेतिहर भूमि बरसात के पानी में डूब गयी है. धान कटाई के मौसम में ऐसी आपदा से जिले के किसान दुविधा में पड़़ गये हैं. अधिकांश भूमि पर धान ही बचा है.

किसानों ने कहा कि धान बचा कर घर ले जाना संभव नहीं है. पानी में डूबे धान के पौधों के सड़ने की आशंका है. वहीं, खेत में बोये गये आलू के बीज अब काम नहीं आयेंगे. नये आलू बोना भी संभव नहीं रहा. जलमग्न खेत में आलू नहीं बोये जा सकते. मिचौंग के असर से पूर्व बर्दवान के लगभग सभी ब्लॉकों में बुधवार सुबह से लगातार बारिश हो रही थी. जिले में बुधवार दोपहर से लगातार बारिश हुई है. बंगाल में ‘धान का कटोरा’ कहे जानेवाले पूर्व बर्दवान जिले के सभी हिस्सों में इस समय धान की कटाई व मड़ाई की जाती है. यह कार्य पौष के मध्य तक चलता है. लेकिन लगातार हो रही बारिश के बीच धान काटने का काम बंद हो गया है, धान के अनेक पौधे पानी से भीग गये हैं और कई तो पूरी तरह डूब गये हैं.

मालूम रहे कि बारिश से पहले इस जिले में कुल भूमि के मात्र 20 फीसदी हिस्से पर ही पका धान काट कर किसान घर पहुंचा पाये थे. जबकि शेष भूमि का लगभग 80 प्रतिशत भाग अमन धान खेत में ही पड़ा रह गया. बरसात के पानी मिले कीचड़ में डूबे धान को बाहर निकालना संभव नहीं है. कटा धान खेत में मौजूद रहने के कारण वो भी पूरी तरह से पानी में डूब गया है. किसानों ने कहा कि यह धान अब किसी काम का नहीं रहा. ज्यादातर मामलों में पानी में भीगे धान अंकुरित हो जायेंगे. भीगा धान नहीं बिकेगा. कहा जा रहा है कि धान की खेती करनेवाले किसानों को हजारों, लाखों रुपये का नुकसान होनेवाला है.

Also Read: WB : लोकसभा चुनाव से पहले ममता की पार्टी को झटका, जानें कौन है महुआ मोइत्रा जिनकी
छीन गई लोकसभा सदस्यता

कुछ दिन पहले निम्म दबाव से बारिश की पूर्व चेतावनी के बावजूद किसान जल्दी धान की कटाई नहीं कर पाये थे. कृषि श्रमिकों की कमी कई स्थानों पर समस्या बन कर सामने आयी है. पूर्व बर्दवान के अधिकतर छोटे किसानों ने अमन धान की खेती लिए ऋण लिया था. लेकिन धान की फसल का नुकसान होने से किसानों के सर पर कर्ज का बोझ मंडरा रहा है. इसे लेकर किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. अलबत्ता, बर्दवान के कालना, मेमारी, जमालपुर क्षेत्रों में अधिकांश भूमि पर आलू की खेती की जाती है. उन इलाकों में धान की कटाई का काम पहले ही हो चुका है. धान की क्षति को कुछ हद तक रोक लिया गया है, लेकिन आलू की खेती के सीजन में उन्हें भयंकर नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे नुकसान से बचाने या क्षतिपूर्ति का कोई कवर उनके पास नहीं है.

Also Read: WB News: महुआ मोइत्रा कई बार विवादों में उलझी, ममता बनर्जी से भी रिश्तों में भी आ गई थी खटास

इस बीच, जिले के उन इलाकों में जमीन तैयार हो गयी और आलू बोने का काम जोरों पर चल रहा था. लेकिन बीच में असमय बारिश होने से आलू के बीज के सड़ने की आशंका भी है. आसमान में बादल छाये रहने और लगभग 48 घंटों तक लगातार बारिश होने का मतलब है कि आलू की खेती के लिए उपयुक्त भूमि ना रह जाना. किसानों का दावा है कि आलू के बोये गये बीज खेत में ही सड़ जायेंगे. नतीजतन, एक ओर आलू की खेती और दूसरी तरफ धान की बर्बादी ने पूर्व बर्दवान के किसान परिवारों के सामने नयी मुश्किल पैदा कर दी है. कृषि विभाग के अनुसार पूर्व बर्दवान में करीब 72 हजार हेक्टेयर में आलू की खेती होती है.

अधिकांश भूमि पर पानी भर जाने से आलू की नयी बुआई भी थम जायेगी और जिन इलाकों में आलू बोया गया है, वहां बीज अब उपयोगी नहीं रहेंगे. इसलिए भूमि में पानी कम होने के बाद यदि आप बीज खरीद कर नये सिरे से खेती करते हैं, तो लागत इतनी ज्यादा होगी कि मुनाफा कृषकों के लिए देख पाना मुश्किल है. यदि नयी खेती शुरू की जाये, तो काफी देरी हो जायेगी और नतीजा यह होगा कि अगर अंत में ठंड नहीं पड़ी, तो पैदावार में भारी नुकसान होने की आशंका रहेगी.

Also Read: महुआ मोइत्रा के खिलाफ क्या है आरोप, कैसे मामला प्रकाश में आया, जानें सब कुछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें