16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार ने मंगलाहाट के व्यवसायियों को दिया दुर्गापूजा का तोहफा, 7 अगस्त से चरणबद्ध तरीके से खुलेगा बाजार

हावड़ा के पोड़े मंगलाहाट में 20 जुलाई की रात लगी आग में एक हजार से अधिक दुकानें खाक हो गयी थीं. सरकार ने पीड़ित व्यवसायियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. सरकार व्यवसायियों को पांच-पांच लाख रुपये का ऋण देगी.

पश्चिम बंगाल में हावड़ा के पोड़ा मंगलाहाट जो अग्निकांड में राख हो चुका है वह अब 7 अगस्त से खुल जायेगा. वहीं राज्य सरकार व्यवसायियों को पांच-पांच लाख रुपये का ऋण देगी. शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने हाट का निरीक्षण किया. इसके बाद एक सभा में पीड़ित व्यवसायियों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विश्वास रखें. सीएम खुद हाट पहुंची थीं और हर संभव मदद देने का भरोसा दिया था. जब उन्होंने वादा किया है, तो निश्चित तौर पर वह मदद करेंगी. फिरहाद ने कहा कि सात अगस्त से चरणबद्ध तरीके से हाट को खोला जायेगा. हालांकि, उन्होंने 15 दिन बाद हाट खोलने की बात कही थी. लेकिन हाट व्यवसायियों ने अगले सोमवार से ही हाट खोलने की मांग की. उनकी मांग को मानते हुए सात अगस्त से हाट खोलने का एलान कर दिया गया.

हाट की जमीन को लेकर कुछ कानूनी अड़चन

मंत्री ने कहा कि यह सही है कि इस हाट की जमीन को लेकर कुछ कानूनी अड़चन है. हाट निजी जमीन पर स्थित है. बावजूद इसके हाट मालिक अगर व्यवसायियों के हित में काम नहीं करते हैं, तो सरकार के पास जमीन अधिग्रहण करने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि जमीन के मालिकों को हक नहीं है कि उनके चलते व्यवसायी व छोटे कारोबारी भुखमरी के शिकार हों. यह सरासर अन्याय है.

Also Read: विधानसभा : मणिपुर हिंसा पर बयान दें प्रधानमंत्री, बोली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
राज्य सरकार इस जगह का अधिग्रहण कर करायेगी भवन निर्माण

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में घोषणा कर दी है कि यदि इस हाट के मालिक यहां कॉम्प्लेक्स नहीं बनवाते हैं, तो राज्य सरकार इस जगह का अधिग्रहण कर भवन निर्माण करायेगी. उन्होंने व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि उन्हें दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसी हाट में नये भवन का निर्माण होगा. इस मौके पर सहकारिता मंत्री अरूप राय, तृणमूल नेता शैलेश राय, सुशोभन चटर्जी आदि मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हाट में भयावह आग लग गयी थी, जिसमें एक हजार से अधिक दुकानें राख हो गयीं.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : सीबीआइ की रडार पर उत्तर बंगाल के एक और पूर्व कुलपति
मंगलाहाट के पीड़ित व्यवसायियों को पांच-पांच लाख का ॠण देगी सरकार : ममता

हावड़ा के पोड़े मंगलाहाट में 20 जुलाई की रात लगी आग में एक हजार से अधिक दुकानें खाक हो गयी थीं. सरकार ने पीड़ित व्यवसायियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. सरकार व्यवसायियों को पांच-पांच लाख रुपये का ऋण देगी. यह जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल में एक सवाल के जवाब में दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पोड़े मंगलाहाट की जमीन का जबरन अधिग्रहण करने के आरोपों को भी खारिज किया. सीएम ने कहा कि कुछ लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि सरकार मंगलाहाट की जमीन का अधिग्रहण करने की कोशिश कर रही है. लेकिन इसमें तनिक भी सच्चाई नहीं है.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने इडी को अभिषेक, उनकी पत्नी के खिलाफ ‘लुक आउट’ नोटिस वापस लेने का दिया निर्देश
मंगलाहाट की जमीन पर प्रमोटिंग नहीं होने देगी सरकार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दुष्प्रचार किया जा रहा है. सच्चाई यह है कि उस जमीन पर लंबे समय से हाट लग रहा है. वह निजी जमीन है, जिसे मालिकों ने बेच दिया है. इसे लेकर कोर्ट में मामला भी चल रहा है. उस जमीन पर सरकार व्यवस्थित तरीके से बिल्डिंग बनाकर व्यवसायियों को देना चाहती है. इसके लिए जमीन मालिकों से बात हो रही है. इस कारण ही मुख्य सचिव ने जमीन मालिकों को बातचीत के लिए सचिवालय बुलाया था. सरकार पीड़ित व्यवसायियों के साथ खड़ी है. उन्हें हर तरह की मदद दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सरकार उस जमीन पर प्रमोटिंग नहीं होने देगी.

Also Read: बंगाल : हावड़ा के मंगलाहाट में भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची,1000 से अधिक दुकानें जलकर हुई खाक
मंगलाहाट में लगी थी भयावह आग

हावड़ा जिले में मंगलाहाट स्थित कपड़े के बाजार में भयावह आग लगने की घटना सामने आई थी. 1000 से अधिक दुकानें जलकर खाक हाे गई थी. आग इतनी विकारल रूप में फैल चुकी थी कि दमकल की 18 गाड़ियों का काबू पाना मुश्किल हो गया था. मंगलाहाट पूर्वी भारत का सबसे बड़ा गार्मेंट मार्केट हैं. यहां झारखंड, बिहार से लेकर पूर्वी भारत के कपड़ा व्यापारी गार्मेंट्स खरीदने आते हैं. दुर्गापूजा के दौरान इस मार्केट में काफी भीड़ होती है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस का नया डिविजन बनाने का दिया निर्देश, कोलकाता पुलिस के दायरे में आयेगा भागंड़
5000 से अधिक दुकानें मौजूद

व्यवसाय समिति के अधिकारी का कहना है कि 5000 से अधिक दुकानें यहां मौजूद हैं. अग्निशमन विभाग के मुताबिक आग करीब 5,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैल गई. आसपास मंगलाहाट की कई इमारतें और दुकानें हैं और पूरे इलाके में आग लगने से दहशत फैल गई थी. गौरतलब है कि इसके पहले भी मंगलाहाट में कई बार आग लग चुकी है

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : सुजयकृष्ण भद्र के खिलाफ जल्द चार्जशीट पेश करने की तैयारी में इडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें