20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal News: दक्षिण 24 परगना के टायर फैक्टरी में लगी आग, छह घंटे बाद बुझी

Bengal News in Hindi: दक्षिण 24 परगना के फलता थाना में एक टायर फैक्टरी में रविवार की दोपहर आग लग गयी. 10 दमकल गाड़ियों की मदद से छह घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया. आग को पूरी तरह से बुझाना संभव नहीं हो पाया है. पूरा कारखाना पल भर में आग की लपटों में घिर गया. कई घंटों की कोशिश के बाद आग पर काबू नहीं पाया गया.

कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के फलता थाना में एक टायर फैक्टरी में रविवार की दोपहर आग लग गयी. 10 दमकल गाड़ियों की मदद से छह घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया. आग को पूरी तरह से बुझाना संभव नहीं हो पाया है.

फायर ब्रिगेड व पुलिस के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. अब तक घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे फलता स्पेशल इकोनॉमिक जोन के सेक्टर नंबर एक काले धुएं में ढंक लिया. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और टायर फैक्टरी में आग की लपटों को तेजी से फैलते देखा.

Also Read: West Bengal Assembly Election Update : चुनाव आयोग से मिलने के बाद बोले BJP नेता, वीडियो से सामने आएगा नंदीग्राम का सच

घटना की सूचना पाकर पहले दमकल विभाग के चार इंजन मौके पर आये और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कारखाने में बड़ी मात्रा में रासायनिक और अत्यधिक ज्वलनशील सामग्री के कारण आग बुझायी नहीं जा सकी. पूरा कारखाना पल भर में आग की लपटों में घिर गया. कई घंटों की कोशिश के बाद आग पर काबू नहीं पाया गया.

इसके बाद छह और दमकल गाड़ियों को मौके पर लाया गया. यह पता चला है कि लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से कारखाने को बंद कर दिया गया था. श्रमिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक सप्ताह के भीतर कारखाना खोला जाना था. टायर बनाने के लिए लाखों रुपये का कच्चा माल गुरुवार को कारखाने में लाया गया था.

Also Read: Bengal Election 2021: खड़गपुर में भाजपा समर्थकों को TMC कार्यकर्ताओं ने पीट कर किया जख्मी

Posted by: Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें