21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर में CP रोलिंग मिल फैक्ट्री में Furnace Blast, एक की मौत, दो श्रमिक बुरी तरह झुलसे

Bengal News In Hindi: आग की चपेट में आने से दो ठेका श्रमिक बुरी तरह झुलस गये. इलाज के लिए उन्हें दुर्गापुर बिधाननगर के महकमा अस्पताल भेजा गया. जहां हालत नाजुक देख उन्हें बर्दवान सदर अस्पताल रेफर किया गया. हादसे के बाद श्रमिकों ने मुआवजे की मांग को लेकर एवं प्लांट में श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया. जिससे प्लांट में उत्पादन कुछ समय के लिए प्रभावित हो गया.

दुर्गापुर: दुर्गापुर शहर के अंगदपुर रातुरिया इलाका स्थित सीपी रोलिंग मिल कारखाने में फर्नेश ब्लास्ट होने से धर्मेंद्र दास (36 ) नामक ठेका श्रमिक की मौत हो गयी. जबकि आग की चपेट में आने से दो ठेका श्रमिक बुरी तरह झुलस गये. इलाज के लिए उन्हें दुर्गापुर बिधाननगर के महकमा अस्पताल भेजा गया. जहां हालत नाजुक देख उन्हें बर्दवान सदर अस्पताल रेफर किया गया.

हादसे के बाद श्रमिकों ने मुआवजे की मांग को लेकर एवं प्लांट में श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया. जिससे प्लांट में उत्पादन कुछ समय के लिए प्रभावित हो गया. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों को आश्वासन देकर मामला शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिधाननगर महकमा अस्पताल भेजा गया.

Also Read: जादवपुर के CPIM कैंडिडेट सुजन चक्रवर्ती कोरोना संक्रमित, बंगाल में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के केस

जानकारी के मुताबिक सुबह फैक्ट्री के बेसमेंट में अचानक विस्फोट हुआ. उस समय धर्मेंद्र और अन्य मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे. धमाके के कारण धर्मेंद्र दास की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो और मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद श्रमिकों ने अपनी सुरक्षा की मांग एवं मृत आश्रित के मुआवजे के लिए कारखाने के भीतर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. श्रमिकों ने बताया कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घट रही है. प्लांट में श्रमिकों की सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जाता है. जिस कारण आए दिन प्लांट में दुर्घटना हो रही है. इस बारे में प्लांट प्रबंधन की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया.

Also Read: कोरोना से जंग हार गये बंगाल के मशहूर कवि शंख घोष, ज्ञानपीठ पुरुस्कार से किए गये थे सम्मानित

Posted By: Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें