20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal News: कालियागंज में युवक की गोली मार कर हत्या, भाजपा ने पुलिस को घेरा

कालियागंज में बुधवार की देर रात मृत्युंजय बर्मन नाम के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृत्युंजय को गोली कैसे लगी और किसने मारी, इसे लेकर विवाद पैदा हो गया है.

उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में एक नाबालिग लड़की की मौत के बाद विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला अभी चल ही रहा था कि एक राजवंशी युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना को लेकर भाजपा ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं पुलिस ने आरोपों को खारिज कर दिया है. बताया गया है कि कालियागंज में बुधवार की देर रात मृत्युंजय बर्मन नाम के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृत्युंजय को गोली कैसे लगी और किसने मारी, इसे लेकर विवाद पैदा हो गया है. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि मृत्युंजय बर्मन की पुलिस ने गोली मार कर हत्या कर दी.

उन्होंने शव की तस्वीर और वीडियो भी साझा की, जिसकी प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. हालांकि रायगंज जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. अधिकारी ने बताया कि भारी पुलिस बल इलाके में तैनात किया गया है, जहां फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है.स्थानीय लोगों का कहना है कि मृत्युंजय सिलीगुड़ी में रहता था और यहां पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने आया था. बुधवार देर रात दो बजे के करीब पुलिस वहां विष्णु बर्मन नाम के व्यक्ति को ढूंढ़ने के लिए आयी थी, उसे घर में न पाकर उसके पिता को ले जा रही थी. तभी मृत्युंजय ने इसका विरोध किया, उसी समय किसी ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी.

भाजपा का 12 घंटे का उत्तर बंगाल बंद आज

इस बीच, भाजपा ने शुक्रवार को 12 घंटे के उत्तर बंगाल बंद का एलान किया है. पार्टी ने उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज में पिछले सप्ताह एक लड़की की मौत की पृष्ठभूमि में ‘आदिवासी समुदाय पर अत्याचार’ के विरोध में इस बंद का आह्वान किया है. राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा : तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर बंगाल के कई इलाकों में आतंक का राज कायम कर रखा है. हमने राज्य प्रशासन और सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा उत्तर बंगाल के जिलों में आदिवासी समुदाय पर अत्याचार के विरोध में शुक्रवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. इस तरह के अत्याचार अभूतपूर्व हैं. यह बंद सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा. उधर, तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा पश्चिम बंगाल के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है.

Also Read: कोलकाता में तेजी से बढ़ रहा इन्फ्लुएंजा का संक्रमण
हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश राजशेखर मंथा की पीठ ने गुरुवार को राज्य पुलिस को निर्देश दिया कि वह उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज में एक किशोरी की अप्राकृतिक मौत की जांच से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट दो मई तक दाखिल करे. अदालत ने राज्य सरकार को यह भी निर्देश दिया कि वह किशोरी के पिता को पोस्टमार्टम और मामले की जांच रिपोर्ट समेत प्राथमिकी की प्रतियां सौंपे. नाबालिग के पिता की ओर से मौत की जांच सीबीआइ को हस्तांतरित करने की मांग करने वाली याचिका के बाद अदालत ने यह निर्देश दिया. अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि नाबालिग के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी ठीक से सुरक्षित रखी जाये. पीठ ने राज्य पुलिस को निर्देश दिया कि वह घटना की जांच से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट सुनवाई की अगली तारीख दो मई तक दाखिल करे.

याचिकाकर्ता के वकील कृष्णेंदु भट्टाचार्य ने दावा किया कि नाबालिग का यौन उत्पीड़न किया गया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गयी. भट्टाचार्य ने अनुरोध किया कि जांच सीबीआइ को स्थानांतरित कर दी जाये, क्योंकि नाबालिग के माता-पिता को राज्य के अधिकारियों की जांच पर विश्वास नहीं है. राज्य सरकार की तरफ से पेश वकील ने कहा कि 17 वर्षीय किशोरी के 20 अप्रैल को लापता होने की सूचना मिली थी और उसका शव एक दिन बाद एक तालाब के पास पाया गया था. राज्य के वकील ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसके शव पर यौन हमले का कोई चिह्न नहीं मिला है. इस घटना के विरोध में कालियागंज में 25 अप्रैल को हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें