13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways Update: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज हावड़ा व सियालदह डिवीजन में रद्द रहेंगी कुछ ट्रेनें, जानिए क्या है वजह?

Indian Railways News In Hindi : पूर्व रेलवे ने हावड़ा व सियालदह डिविजन में बुधवार यानी 21 अप्रैल को लोकल व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि चालक, गार्ड व फ्रंटलाइन कर्मचारियों के कोराना संक्रमित होने की वजह से ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रद्द की गयी ट्रेनें पीक ऑवर्स की नहीं है. पूरे से मिली जानकारी के अनुसार, हावड़ा डिविजन में 16 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है.

कोलकाता: पूर्व रेलवे ने हावड़ा व सियालदह डिविजन में बुधवार यानी 21 अप्रैल को लोकल व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि चालक, गार्ड व फ्रंटलाइन कर्मचारियों के कोराना संक्रमित होने की वजह से ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रद्द की गयी ट्रेनें पीक ऑवर्स की नहीं है.

पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, हावड़ा डिविजन में 16 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है. ये ट्रेनें 63051 (अजीमगंज – रामपुरहाट पैसेंजर), 63582 (रामपुरहाट – बर्धमान पैसेंजर), 53031 (अजीमगंज – रामपुरहाट पैसेंजर), 53024 (रामपुरहाट – अजीमगंज पैसेंजर), 63033 (अजीमगंज – नलहाटी पैसेंजर), 63034 (नलहाटी – अजीमगंज पैसेंजर), 63032 (अजीमगंज – कटवा पैसेंजर), 63031 (कटवा – अजीमगंज पैसेंजर), 63011 (बर्दवान – रामपुरहाट पैसेंजर),

63020 (अजीमगंज – कटवा पैसेंजर), 63019 (कटवा – अजीमगंज पैसेंजर), 63022 (रामपुरहाट – अजीमगंज पैसेंजर), 35021 (बर्दवान – कटवा पैसेंजर), 35012 (कटवा – बर्दवान पैसेंजर), 37786 (बर्दवान – बंडेल पैसेंजर), 37785 (बंडेल – बर्दवान पैसेंजर) हैं. इसके अलावा 19 जोड़ी लोकल ट्रेनें भी रद्द रहेंगी.

Also Read: ममता के ऑडियो के बाद अब TMC नेता फिरहाद हकीम का वीडियो वायरल, सेंट्रल फोर्स और बीजेपी के बारे में कह रहे गंदी बात

सियालदह डिवीजन में भी कुल 33 जोड़ी लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी. सियालदह-बैरकपुर सेक्शन में पांच, छह जोड़ी सियालदह-दत्तपुकुर-हाबरा-बनगांव, चार जोड़ी सियालदह-नैहाटी, एक जोड़ी सियालदह- डानकुनी, एक जोड़ी सियालदह-दमदम कैंट, एक जोड़ी नैहाटी-रानाघाट, दो जोड़ी सियालदह-बारुइपुर, चार जोड़ी सियालदह-कैनिंग, चारजोड़ी सियालदह-सोनारपुर-डायमंड हार्बर सहित अन्य ट्रेनें भी रद्द रहेंगी.

पूर्व रेलवे ने 28 अप्रैल से हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच शताब्दी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. पूरे से मिली जानकारी के अनुसार, 02841 न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा शताब्दी स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक) प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सुबह 5.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 1.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वहीं, 02842 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक) हावड़ा से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को दोपहर 2.15 बजे खुलकर उसी रात 10.35 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. इस विशेष ट्रेन (02842) की बुकिंग 23 अप्रैल से उपलब्ध होगी.

दक्षिण पूर्व रेलवे ने पुरुलिया-विलुप्पुरम के बीच द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 23 से अप्रैल पुरुलिया से और 21 अप्रैल विलुप्पुरम से चलेगी. दपूरे से मिली जानकारी के अनुसार, 06169 पुरुलिया-विलुप्पुरम द्वि- साप्ताहिक स्पेशल पुरुलिया से प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को सुबह 10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम सात बजे विलुप्पुरम पहुंचेगी. वापसी में, 06170 विलुप्पुरम-पुरुलिया स्पेशल प्रत्येक बुधवार व शनिवार को दोपहर 12.05 बजे विलुप्पुरम से रवाना होकर अगले दिन रात 10.35 बजे पुरुलिया पहुंचेगी. इस ट्रेन में एक एसी 2-टीयर, एक एसी 3-टीयर, सात स्लीपर क्लास और पांच जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे.

Also Read: Bengal Corona Update: कोरोना से बंगाल में हाहाकार, 24 घंटे में 46 मरे, करीब 10 हजार नए केस

Posted By: Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें