14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली जाने के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन देने से किया इंकार, अब बस से रवाना होंगे तृणमूल कार्यकर्ता

बसें एक-एक करके थोड़ी देर में रवाना होनी शुरू हो जाएंगी. शुरुआत में बसें आसनसोल, धनबाद, वाराणसी, आगरा होते हुए दिल्ली पहुंचेंगी. प्रत्येक बस में 70 से 72 सीटें हैं. सूत्रों के मुताबिक किसी भी बस में अतिरिक्त यात्रियों को नहीं लिया जा रहा है.

तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ‘धनराशि रोकने’ पर केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के वास्ते महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) कार्य कार्डधारकों को बंगाल से नयी दिल्ली तक ले जाने के लिए एक विशेष ट्रेन के उसके अनुरोध को रेल अधिकारियों ने अस्वीकार कर दिया. अब तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने कार्यकर्ताओं व श्रमिकों को बस से दिल्ली ले जाने का फैसला लिया है. आज 50 बसें दिल्ली के लिए रवाना होंगी. आज सुबह एक के बाद एक लंबी दूरी की स्लीपर क्लास बसें नेताजी इंडोर स्टेडियम के सामने रुकीं हुई है. हालांकि ट्रेन से अपेक्षाकृत जल्दी दिल्ली पहुंचना संभव है, लेकिन सड़क मार्ग से यह संभव नहीं है. हालांकि, माना जा रहा है कि रविवार रात तक बसें दिल्ली पहुंच जाएंगी. ऐसे में सोमवार की सुबह बस यात्रियों को पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

आज 50 बसें दिल्ली के लिए होंगी रवाना

बसें एक-एक करके थोड़ी देर में रवाना होनी शुरू हो जाएंगी. शुरुआत में बसें आसनसोल, धनबाद, वाराणसी, आगरा होते हुए दिल्ली पहुंचेंगी. प्रत्येक बस में 70 से 72 सीटें हैं. सूत्रों के मुताबिक किसी भी बस में अतिरिक्त यात्रियों को नहीं लिया जा रहा है. संयोग से बसें भाजपा शासित उत्तर प्रदेश से होते हुए दिल्ली पहुंचेंगी. अभिषेक बनर्जी ने कहा अगर उत्तर प्रदेश में हमें रोका गया तो हम पीछे नहीं हटने वाले है.

Also Read: बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को कलकत्ता हाईकोर्ट ने तलब किया, भागे-दौड़े पहुंचे ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री
रेलवे ने आवेदन नहीं मिलने की बात कही 

हालांकि, रेलवे ने कहा कि उसे भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) से आवेदन मिला है, तृणमूल से नहीं. इसलिए रेलवे शनिवार के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था नहीं कर सकती. पूर्व रेलवे ने कहा कि ट्रेनों की अनुपलब्धता के कारण अनुरोध पूरा नहीं किया जा सका. तृणमूल सूत्रों के अनुसार, लगभग 4,000 मनरेगा श्रमिकों को 30 सितंबर के लिए पार्टी द्वारा ‘बुक’ की गयी एक विशेष ट्रेन से नयी दिल्ली रवाना होने का कार्यक्रम तय था. वहीं, रेलवे द्वारा विशेष ट्रेन उपलब्ध नहीं कराने पर तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार डर गयी है, इसलिए हमें दिल्ली जाने से रोक रही है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पेन के बाद दुबई में भी औद्योगिक सम्मेलन में होंगी शामिल
तृणमूल का दावा : रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का अनुरोध अस्वीकार किया

दिल्ली जाने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से जॉब कार्ड होल्डर कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम पहुंचे हैं. इन लोगों के मुलाकात करने अभिषेक रात में नेता इंडोर स्टेडियम पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें रोकने का एक और प्रयास पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने मनरेगा और आवास योजना के वंचित लाभार्थियों को दिल्ली ले जाने के लिए एक विशेष ट्रेन के हमारे अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. अभिषेक ने पूर्व रेलवे से आइआरसीटीसी को लिखे पत्र की एक तस्वीर भी साझा करते हुए कहा कि विशेष ट्रेन के अनुरोध पर गौर किया गया और वांछित रैक के अनुसार कोच उपलब्ध नहीं हैं. महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इसे पार्टी के प्रति ””भाजपा के डर का प्रमाण”” करार दिया.

Also Read: West Bengal : दुर्गापूजा की लड़ाई में ममता बनाम राज्यपाल, बोस ने की ‘दुर्गाभारत’ सम्मान की घोषणा
रेलवे ने कहा : राजनीतिक दल से कोई आधिकारिक अनुरोध नहीं मिला

पूर्व रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल से कोई आधिकारिक अनुरोध नहीं मिला है. उन्होंने कहा हमें आइआरसीटीसी से एक अनुरोध प्राप्त हुआ था और हमने सूचित किया कि ऐसा कोई रैक उपलब्ध नहीं है. ज्ञात हो कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से लगभग 4,000 लोगों का पार्टी द्वारा बुक की गयी एक विशेष ट्रेन से 30 सितंबर को नयी दिल्ली के लिए रवाना होने का कार्यक्रम तय था.

Also Read: बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को कलकत्ता हाईकोर्ट ने तलब किया, भागे-दौड़े पहुंचे ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें