कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : एक इंजीनियर ने रविवार देर रात 1.25 अपनी दीदी को व्हाट्सऐप किया कि वह नदी में कूद कर आत्महत्या करने जा रहा है. उसकी दीदी ने तुरंत 100 नंबर डायल कर कोलकाता पुलिस से मदद मांगी. इसके बाद नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इंजीनियर को अहिरीटोला घाट पर नदी में कूदने से पहले पकड़ लिया.पुलिस के मुताबिक, रविवार रात करीब 1.25 बजे नागेरबाजार इलाके की रहने वाली एक महिला ने 100 नंबर पर फोन कर बताया कि उसके भाई ने कुछ देर पहले ही उसे व्हाट्सएप मैसेज भेजा है कि वह नदी में कूद कर आत्महत्या करने जा रहा है.
प्लीज उसकी जान बचा लीजिए. यह सुनते ही लालबाजार की पुलिस ने नॉर्थ पोर्ट थाने को सूचना दी. इस बीच महिला ने अपने भाई की तस्वीर पुलिस को भेज दी थी. गनीमत यह रही कि युवक ने अपना मोबाइल फोन बंद नहीं था. उसके मोबाइल का टॉवर लोकेशन ट्रेस करने पर पुलिस को पता चला कि वह अहिरीटोला घाट पर है. कुछ देर में ही पुलिस वहां पहुंच गयी और उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने उसे दोबारा ऐसा आत्मघाती कदम नहीं उठाने की बात समझाते हुए परिजनों के हवाले कर दिया.
Also Read: बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को कलकत्ता हाईकोर्ट ने तलब किया, भागे-दौड़े पहुंचे ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री
युवक ने बताया कि उसकी पत्नी को शक है कि उसका किसी से अवैध संबंध है. इस बात पर घर में अक्सर अशांति होती है. रविवार रात भी विवाद हुआ था. इससे तंग आकर उसने आत्महत्या करने का निर्णय लिया. इसके बाद देर रात उसने अपनी दीदी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है.