30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal : पानागढ़ इलमबाजार के बीच वाहनों का आवागमन चार दिनों तक रहेगा बाधित

पुल की मरम्मत के लिए पुल के पास से गुजर रही जन स्वास्थ्य तकनीकी विभाग की पानी की पाइप लाइन काट दिये जाने से पियारीगंज क्षेत्र में पेयजल का भीषण संकट भी शुरू हो गया है. ग्रामीणों ने कार्य विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने वैकल्पिक पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की.

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान और बीरभूम जिले के बीच पानागढ़ इलमबाजार 14 नंबर सड़क के मध्य कांकसा कुनूर नदी पर मौजूद सेतु की जर्जर अवस्था को देखते हुए मंगलवार से आगामी 30 सितंबर तक सड़क से वाहनों का आवागमन जिला प्रशासन द्वारा बाधित कर दिया गया है. उत्तर बंगाल को दक्षिण बंगाल से जोड़ने वाली यह एक महत्वपूर्ण सड़क है. कोलकाता, बर्दवान के रास्ते बीरभूम की ओर जाने वाले वाहन को इस राज्य राजमार्ग से जाना पड़ता है. पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना इलाके में इस सड़क पर कुनूर नदी पर मौजूद पुल है.

जर्जर पुल की होगी मरम्मत

उसकी जर्जर हालत को देखते हुए प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है. मरम्मत के अभाव और भारी यातायात के कारण पुल कमजोर हो गया था. हालांकि, इस पुल से बड़ी-बड़ी लॉरियां, ट्रक, डंपर से लेकर यात्री बसें तक गुजरती हैं. कमजोर पुल में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई थीं. हाल में पुल के नवीनीकरण का कुछ कार्य किया गया था लेकिन काम पूरा नहीं हुआ है. कार्य विभाग ने फिर से जीर्णोद्धार की पहल की है. इसलिए प्रशासन ने आज से 30 सितंबर की आधी रात तक इस पुल पर यातायात पर पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा की है

Also Read: पानागढ़ में टाइल्स कारखाने के समक्ष दिसम आदिवासी गांवता समुदाय द्वारा नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन
वैकल्पिक पेयजल उपलब्ध कराने की मांग

इस बीच पुल की मरम्मत के लिए पुल के पास से गुजर रही जन स्वास्थ्य तकनीकी विभाग की पानी की पाइप लाइन काट दिये जाने से पियारीगंज क्षेत्र में पेयजल का भीषण संकट भी शुरू हो गया है. ग्रामीणों ने कार्य विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने वैकल्पिक पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की. दुर्गापुर एसडीओ सौरभ चट्टोपाध्याय ने जन स्वास्थ्य तकनीकी विभाग से बात कर समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया है.

Also Read: पटना से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के छूटने पर पानागढ़ रेलवे स्टेशन पर भी होगा कार्यक्रम का आयोजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें