13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर PM मोदी पर ममता का तंज, CM दीदी बोलीं- ‘आपकी ब्रिगेड की रैली B-ग्रेड‘…

Mamata Banerjee Road Show: पश्चिम बंगाल चुनाव में सियासी संग्राम तेज हो गया है. सोमवार को सीएम ममता बनर्जी कोलकाता की सड़कों पर उतरी और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. महिलाओं से जुड़े मुद्दे को लेकर कोलकाता में रोड शो का आयोजन किया गया. इसमें सीएम ममता बनर्जी के अलावा पार्टी सांसद मिमी चक्रवर्ती समेत पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हुए.

Mamata Banerjee Road Show: पश्चिम बंगाल चुनाव में सियासी संग्राम तेज हो गया है. सोमवार को सीएम ममता बनर्जी कोलकाता की सड़कों पर उतरी और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. महिलाओं से जुड़े मुद्दे को लेकर कोलकाता में पदयात्रा का आयोजन किया गया. इसमें सीएम ममता बनर्जी के अलावा टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती समेत पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हुए. पदयात्रा के बाद जनसभा में सीएम ममता बनर्जी ने महिलाओं समेत कई मसलों पर मोदी सरकार पर जोरदार हमले किए.

Also Read: नंदीग्राम का महासंग्राम: 2016 को दोहराने उतरे हैं सेनापति शुभेंदु, महारानी ममता के सामने सफल होगी रणनीति? क्या हैं हॉटसीट के आंकड़े
भाजपा शासित प्रदेशों में महिलाओं पर अत्याचार

ममता बनर्जी ने पदयात्रा की शुरुआत कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से की थी. उनकी पदयात्रा धर्मतल्ला पर जाकर खत्म हुई. ममता बनर्जी की पदयात्रा में काफी भीड़ उमड़ी. धर्मतल्ला में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार से लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया. ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में महिलाओं के खिलाफ हिंसा बढ़ रही है और बीजेपी सरकार टीएमसी पर झूठे आरोप लगा रही है. उत्तर प्रदेश और गुजरात में महिलाओं की हालत बेहद खराब है. बंगाल में घर-घर में डॉक्टर और इंजीनियर हैं. राज्य की महिलाएं ही पश्चिम बंगाल को गढ़ेंगी.

पीएम मोदी की ब्रिगेड रैली पर भी ममता का वार

एक दिन पहले कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की मेगा रैली पर भी ममता बनर्जी ने जोरदार हमला किया. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी ने ब्रिगेड की रैली को बी-ग्रेड बना दिया. वो पोरिबोर्तन (परिवर्तन) की बात करते हैं. जबकि, बंगाल की जनता मोदी और उनके लोगों को ही राज्य से विदा कर देगी. ममता ने कोरोना वैक्सीन का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन को मोदी वैक्सीन बना दिया गया है.इसके अलावा ममता बनर्जी ने मोदी-शाह पर भी निशाना साधा.

Also Read: नंदीग्राम का संग्राम : ममता बनर्जी के खिलाफ 12 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी
सिलीगुड़ी और कोलकाता… 11 को नंदीग्राम

ममता बनर्जी ने 7 मार्च को सिलीगुड़ी में रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में भी पदयात्रा का आयोजन किया था. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को ममता बनर्जी ने कोलकाता में पदयात्रा करके बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. नंदीग्राम से चुनाव लड़ने उतरी ममता बनर्जी 10 मार्च को नामांकन दाखिल करने वाली हैं. इसके बाद 11 मार्च को नंदीग्राम में चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगी. इन सबके बीच सीएम ममता बनर्जी महंगाई समेत दूसरे मुद्दे को लेकर बीजेपी को घेर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें