प्रयागराज : इलाहाबाद HC ने अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत मामले में आरोपी सिंगर समर सिंह की जमानत अर्जी को मंजूर कर लिया है. कोर्ट ने जमानत अर्जी मंजूर करते हुए उनको रिहा करने का आदेश दिया है. वाराणसी के एक होटल में आकांक्षा का शव मिला था. आकांक्षा के परिजनों ने सिंगर समर सिंह पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. बता दें कि भदोही जिले के चौरी बाजार क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी आकांक्षा दुबे 26 मार्च को सारनाथ क्षेत्र स्थित एक होटल में मृत मिली थीं. आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. आकांक्षा दुबे की हेयर ड्रेसर रेखा मौर्या ने पुलिस के समक्ष जो बयान दर्ज कराया था , उसके अनुसार एक साल बाद ही आकांक्षा और समर सिंह शादी करने वाले थे. लेकिन दोनों के रिश्ते में इधर कुछ दिनों से खटास चल रही थी. इसी वजह से आकांक्षा तनाव में रहती थी. रेखा मौर्या के बयान की पुष्टि मेकअप आर्टिस्ट अमित शर्मा ने भी की थी. भोजपुरी फिल्मों के निर्देशक मंजुल ठाकुर ने पुलिस को बताया था कि आकांक्षा व समर एक-दूसरे से प्रेम करते थे. यह जानकारी उन्हें आकांक्षा ने ही दी थी. इधर लग रहा था कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं था. समर सिंह से आकांक्षा शादी करना चाहती थी. वहीं आकांक्षा की मां मधु दुबे आरोप लगाया था कि आकांक्षा के जरिए समर सिंह ने अच्छी-खासी कमाई की. लेकिन उसे अपने पास रख लिया. पिछले कई महीनों से उनकी बेटी अपनी कमाई का हिस्सा समर से मांग रही थी लेकिन उसे देने की बजाय उसे प्रताड़ित किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
Bhojpuri actress Akanksha Dubey की खुदकुशी मामले में singer समर सिंह को जमानत, HC ने दिए रिहा करने के आदेश
Akanksha Dubey Suicide Case: भदोही जिले के चौरी बाजार क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी आकांक्षा दुबे 26 मार्च को सारनाथ क्षेत्र स्थित एक होटल में मृत मिली थीं. आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
By अनुज शर्मा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement