15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी वेब सीरीज अगर नहीं देखने का है मन, तो भोजपुरी में देखें ये रोमांचक और दिलचस्प सीरीज, दिल जीत लेगी कहानी

भोजपुरी सिनेमा अब बॉलीवुड और हॉलीवुड की तरह ओटीटी पर छा रहा है. ऐसे में अगर आप भी देखना चाहते हैं कुछ दमदार वेब सीरीज तो ये है एक लिस्ट. बता दें कि पावरस्टार पवन सिंह स्टारर प्रपंच भोजपुरी की पहली वेब सीरीज है.

आजकल जहां देखो वहां लोग ओटीटी के दीवाने हैं और हो भी क्यों ना. ना इसके लिए आप को कहीं जाने की जरूरत है और ना ज्यादा पैसे खर्च करने की. आप कभी भी घर बैठे अपने पसंदीदा फिल्में अपने मोबाइल या लैपटॉप पर देख सकते हैं. यूं तो पहले ओटीटी पर सिर्फ बॉलीवुड और हॉलीवुड की ही फिल्में थी, लेकिन अब भोजपुरी इंडस्ट्री ने भी ओटीटी के मंच पर एंट्री कर ली है और शानदार कलाकारों वाली ये वेब सीरीज ओटीटी पर खूब धूम मचा रही है. ऐसे में ये हैं कुछ बेहतरीन भोजपुरी वेब सीरीज.

प्रपंच

पावरस्टार पवन सिंह स्टारर प्रपंच भोजपुरी की पहली वेब सीरीज है. ये एक एक्शन सीरीज है, जिसे रजनीश मिश्र द्वारा डायरेक्ट किया गया है. इस सीरीज की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और एक मासूम मिडिल क्लास लड़के के जीवन की कठिनाइयों को दिखाती है. 8 एपिसोड्स की इस वेब सीरीज में पावरस्टार पवन सिंह लीड रोल में हैं और उनके अलावा सबीहा अली खान, जफर वारिस खान, शानिया जाफरी, ब्रिज भूषण शुक्ला और विनीत विशाल जैसे किरदार भी इस सीरीज में शामिल हैं. इस सीरीज को आप जी 5 पर देख सकते हैं.

पकड़ुआ बियाह

2022 में रिलीज हुई पकडुआ बियाह वेब सीरीज में अंकुश राजा, अनारा गुप्ता और रक्षा गुप्ता लीड रोल में हैं. ये सीरीज बिहार में सदियों से चले आ रहे पकड़ौआ शादी के कुप्रथा को दिखाती है. सीरीज में अंकुश राजा की जबरदस्ती पकड़ कर शादी करवा दी जाती है. ये सीरीज समाज को एक आईना दिखाता है. इस 6 एपिसोड्स की वेब सीरीज को आप चौपाल, और जी 5 पर देख सकते हैं.

Also Read: Bhojpuri Movies On OTT: रोंगटे खड़े कर देंगी भोजपुरी की ये 6 हॉरर फिल्में, फ्री में ओटीटी पर देखें, LIST

लंका में डंका

मशहूर भोजपुरी स्टार रितेश पांडे और प्रियंका रेवरी स्टारर ये वेब सीरीज एक लव स्टोरी पर आधारित है. सीरीज की कहानी एक युवक के बारे में है जो अपनी गर्लफ्रेंड से किए गए वादे को पूरा करने के लिए एक एजुकेशन माफिया से लड़ जाता है. ये एक ऐसी शानदार प्रेम कहानी है जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका की इच्छाओं और उसके सपनो को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है. कहानी के अंत में हीरो अपनी प्रेमिका के लिए एक स्कूल का निर्माण करते हैं, जिसमें हजारों बच्चों के पढ़ाई के सपने को पूरा करते हैं.

चांद चकोर

5 एपिसोड्स की ये वेब सीरीज एक बेहद ही रोमांटिक सीरीज है. इस सीरीज में मनोज के राव और स्मृति कश्यप लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं. इस सीरीज की खास बात ये है कि इसकी पूरी शूटिंग बिहार के हाजीपुर में हुई है जिससे बिहार की सुंदरता और कल्चर का इसमें एक शानदार टच देखने को मिलता है. इस सीरीज की कहानी में हीरो को अपनी ही गांव की लड़की से प्यार हो जाता है लेकिन समाज उनके प्यार के खिलाफ होता है. हालांकि इन दोनों का प्यार इतना मजबूत होता है कि ये एक साथ हर मुश्किल का सामना कर लेते हैं और अंत में इनकी लव स्टोरी को एक हैप्पी एंडिंग मिलती है.

हमार कनिया माई

हमार कनिया माई 8 एपिसोड की एक रोमांटिक सीरीज है जो शादीशुदा जीवन को दिखाती है. इस सीरीज के कास्ट में मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस काजल यादव, विनीत विशाल, और शौर्य पाठक हैं. इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे हीरोइन हीरो के जीवन में मां के कमी को भी पूरा करती है और उस के घर को खुशियों से भर देती है. इस सीरीज में काजल यादव ने एक आदर्श बहु और एक बेहद ही समझदार , संस्कारी , और पारिवारिक महिला का किरदार निभाया है. ये सीरीज लोगों को इतनी पसंद आई की लोग इस सीरीज के दूसरे पार्ट की डिमांड जमकर कर रहे हैं. इस सीरीज को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

रिपोर्ट- पुष्पाजंलि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें