Bihar Budget Session 2024 वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश करने के लिए विधानसभा पहुंच गए हैं. सदन में उन्होंने जैसे ही बजट पढ़ना शुरू किया, विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया है. हंगामा पेश करते हुए सम्राट चौधरी ने विधान सभा में कहा कि बिहार के प्रति क्षेत्र में माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय एवं अध्यात्मिक स्कूलों में ड्रॉप आउट पर भारी गिरावट दर्ज हुई है. 2015-2016 से 2022-23 के बीच प्राथमिक शिक्षा पर 25 फीसदी, उच्च शिक्षा पर 39.4 फीसदी और माध्यमिक स्तर पर 40 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई.
बजट पेश करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में गरीब दर में 18.13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जबकि पूरे देश की गरीबी दर में केवल 9.89 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।